Ayodhya News: जलसमाधि की धमकी बेअसर…हाउस अरेस्ट हुए महंत परमहंस, चर्चा में रहने के लिए पहले भी कर चुके हैं ड्रामा

156


Ayodhya News: जलसमाधि की धमकी बेअसर…हाउस अरेस्ट हुए महंत परमहंस, चर्चा में रहने के लिए पहले भी कर चुके हैं ड्रामा

हाइलाइट्स

  • हिंदू राष्ट्र’ की मांग को लेकर महंत की जल समाधि की धमकी रही बेअसर
  • पुलिस फोर्स ने महंत को आश्रम में किया हाउस अरेस्ट
  • मीडिया में बने रहने के लिए महंत कर चुके हैं ऐसा ड्रामा

अयोध्या
अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास की भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर जलसमाधि लेने धमकी कारगर साबित नहीं हुई। प्रशासन ने उनके आश्रम के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है। आश्रम पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात हैं जो पालियों में ड्यूटी दे रहे हैं।जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने कहा था क‍ि मेरी मांग है कि 2 अक्टूबर तक भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित कर दिया जाए वरना सरयू नदी में जल समाधि ले लूंगा।

मेरे लिए रोज 2 अक्टूबर है-महंत परमहंसदास
हाउस अरेस्ट होने पर महंत परमहंसदास ने कहा कि मेरे लिए रोज 2 अक्टूबर है। मैं किसी भी दिन अपनी घोषणा को अंजाम दे सकता हूं। हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर मेरा आंदोलन जारी रहेगा। सुबह उनके आश्रम पर पहुंचे उनके कुछ समर्थकों ने जयश्री राम के नारे लगाए।

आश्रम पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

गांधी जयंती के अवसर पर जल समाधि लेने की घोषणा को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। शुक्रवार की शाम से ही उनके आश्रम पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई और महंत की गतिविधियों पर नज़र रखी गई।

भारी पुलिस फोर्स रहा तैनात

परमहंस को किया गया हाउस अरेस्ट
सीओ अयोध्या के मुताबिक, जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर परमहंस को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए परमहंस ने दो अक्टूबर को जल समाधि लेने की घोषणा की थी।

navbharat times -Ayodhya News: जगद्गुरु परमहंस ने दी चेतावनी, भारत को 2 अक्‍टूबर तक हिंदू राष्ट्र घोषित करें…नहीं तो ले लूंगा जल समाधि
चर्चा में रहने के लिए पहले भी देते रहें है सनसनीखेज बयान
महंत परमहंस दास मीडिया की सुर्खियां में बने रहने के लिए सनसनीखेज बयान देते रहते हैं। कई बार उन्होंने अपनी मांगों को लेकर लंबे समय तक अनशन व अनेक अनुष्ठान भी कर चुके हैं। महंत नृत्य गोपाल दास के खिलाफ बयान देकर भी वे एक बार चर्चा में आए थे। परमहंस दास के इस ऐलान के समर्थन में अयोध्या के बड़े संत ,सत्ता व विपक्षी दलों के कोई नेता भी मौके नहीं पहुंचे।

परमहंस बोले- ट्रस्ट पर लगे आरोप गलत सबित हुए तो SP और AAP पर करूंगा 1000 करोड़ का मानहानि का केस

.

.



Source link