Bahraich News: बहराइच जिला अस्‍पताल के बाहर बारिश में भीगता रहा शव… आसपास जानवर, डेप्‍युटी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया जवाब तलब

122

Bahraich News: बहराइच जिला अस्‍पताल के बाहर बारिश में भीगता रहा शव… आसपास जानवर, डेप्‍युटी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया जवाब तलब

लखनऊ/बहराइच: यूपी के डेप्‍युटी सीएम ब्रजेश पाठक (brajesh pathak deputy cm) राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की नकेल कसने की भरसक कोशिश कर रहे हैं लेकिन हर रोज कोई न कोई विसंगति सामने आ ही जाती है। रविवार को बहराइच (bahraich news) के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने खुले आसमान के नीचे स्‍ट्रेचर पर बारिश में भीगते युवक के शव और अस्पताल में जानवरों की मौजूदगी का वीडियो सामने आया था। इसे गंभीरता से लेते हुए पाठक ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से जवाब तलब किया है।

बहराइच के महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय का रविवार सुबह एक वीडियो सामने आया जिसमें चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड के बाहर मूसलाधार बारिश में भीगता हुआ खुले आसमान के नीचे युवक का शव दिख रहा है। इतना ही नहीं शव के आसपास जानवर घूम रहे हैं।
डेप्युटी सीएम ब्रजेश पाठक के औचक दौरों पर सवाल! बुजुर्ग ने तड़पते हुए अस्पताल की चौखट पर तोड़ा दम, नहीं मिला इलाज
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य, परिवार कल्‍याण एवं मातृ और शिशु कल्‍याण महकमा संभाल रहे उप मुख्‍यमंत्री ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए रविवार को ट्वीट किया ‘महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज, बहराइच में बारिश में शव के भीगने व आस पास जानवरों के घूमने संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मैंने प्रधानाचार्य को उक्त प्रकरण के संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए चार दिवस के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिये हैं।’
navbharat times -Lucknow News: जब अचानक KGMU पहुंचे डेप्युटी CM ब्रजेश पाठक, अव्यवस्थाएं देख बिफरे, मरीजों का जाना हाल
इस संबंध में पूछे जाने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ए. के. साहनी ने बताया, ‘शुरूआती जांच में वायरल तस्‍वीर 4 मई की रात की लग रही है। उस रात अचानक तेज बारिश शुरू हो गई थी और उसी समय एक युवक का शव कुछ पुलिसकर्मी शव गृह में भेजने हेतु इमरजेंसी वार्ड के बाहर स्ट्रेचर पर छोड़ गये थे।’

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन और इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक तथा समस्त स्वास्थ्य कर्मियों एवं सुरक्षा गार्ड से स्पष्टीकरण तलब किया गया है कि यदि शव की अनदेखी हुई है तो किन हालातों में हुई। साहनी ने कहा कि जांच में यदि कोई चिकित्साकर्मी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link