Ben Stokes: इस तरह का क्रिकेट नहीं चलेगा… आईसीसी पर जमकर भड़के बेन स्टोक्स, दिल खोल कर कोसा

38
Ben Stokes: इस तरह का क्रिकेट नहीं चलेगा… आईसीसी पर जमकर भड़के बेन स्टोक्स, दिल खोल कर कोसा


Ben Stokes: इस तरह का क्रिकेट नहीं चलेगा… आईसीसी पर जमकर भड़के बेन स्टोक्स, दिल खोल कर कोसा

लंदन: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने खेल के लंबे फॉर्मेट के कार्यक्रम पर पर्याप्त ध्यान नहीं देने के लिए आईसीसी पर अपना गुस्सा निकाला है। स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए कहा कि दुनिया भर में घरेलू टी20 लीग की बढ़ती लोकप्रियता खेल के सबसे लंबे प्रारूप के अस्तित्व को खतरे में डाल रही है। पाकिस्तान दौरे पर हाल ही में टीम को 3-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टोक्स ने कहा, ‘कार्यक्रम पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता जितना देना चाहिए। टी-20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे सीरीज इसका उदाहरण है। तीन मैचों की सीरीज के आयोजन क्या समझदारी भरा था जबकि इस सीरीज की कोई अहमियत नहीं थी।’

स्टोक्स ने कहा, ‘मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट को लेकर जिस तरह की बात हो रही है वह मुझे पसंद नहीं है। क्रिकेट के प्रशंसक टेस्ट की जगह नये प्रारूप और फ्रेंचाइजी आधारित प्रतियोगिता को तरजीह दे रहे हैं। हम सभी इस बात को समझते हैं कि इससे (सीमित ओवरों के प्रारूप) खिलाड़ियों को काफी मौके मिलते हैं लेकिन मैं मानता हूं कि टेस्ट क्रिकेट खेल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’

यह संकेत देते हुए कि टेस्ट खेलने वाले देशों को आक्रामक क्रिकेट खेलने के इंग्लैंड के नक्शेकदम पर चलना चाहिए, स्टोक्स ने कहा कि पांच दिनी फॉर्मेट को लोकप्रिय बनाने के लिए ‘परिणाम’ से अधिक ‘मनोरंजन’ की जरूरत है।

स्टोक्स ने कहा, ‘परिणाम के बारे में नहीं सोच कर एक अच्छी शुरुआती की जा सकती है। हर दिन को मनोरंजक बनाने पर ध्यान देना चाहिए। आपको लोगों को अंदाजा लगाने का ज्यादा मौका नहीं देना चाहिए। अगर लोग इस बात से उत्साहित हो जाते हैं कि वे क्या देखने जा रहे हैं तो इससे ही आपकी बड़ी जीत हो सकती है।’

स्टोक्स ने आईसीसी से टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए कुछ अलग करने की सलाह दी। स्टोक्स ने कहा, ‘मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है और मैं मानता हूं कि हम इस मामले में कुछ अलग कर सकते है।’

बता दें कि स्टोक्स ने जो रूट के जब से इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी संभाली है टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। स्टोक्स ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को 10 में से 9 मैचों में जीत दिलाई है।

What Is Night Watch Man In Cricket: क्रिकेट में नाइटवॉचमैन तो सुना ही होगा, इसका मतलब-मकसद और भसड़ पता है क्या?
navbharat times -World Cup 2023: खतरे में वनडे क्रिकेट की पहचान! क्या वर्ल्ड कप इस फॉर्मेट को वापस दिला पाएगा वही नाम
navbharat times -Pakistan Cricket: एक्शन मोड में नए PCB चीफ नजम सेठी, बाबर आजम के लिए ट्वीट करना अफरीदी और रऊफ को पड़ा भारी



Source link