Bharat Biotech की कोवैक्सिन के उपयोग की अवधि बढ़ाकर 12 महीने करने की मंजूरी

79


Bharat Biotech की कोवैक्सिन के उपयोग की अवधि बढ़ाकर 12 महीने करने की मंजूरी

नई दिल्ली
Covaxin टीका निर्माता भारत बायोटेक ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने कोविड-19 टीके कोवैक्सिन की उपयोग अवधि (शेल्फ लाइफ) को निर्माण की तारीख से 12 महीने तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

भारत बायोटेक ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सीडीएससीओ ने निर्माण की तारीख से 12 महीने तक कोवैक्सिन की उपयोग अवधि के विस्तार को मंजूरी दे दी है। उपयोग अवधि विस्तार की यह मंजूरी अतिरिक्त स्थायी आंकड़े की उपलब्धता पर आधारित है, जिसे सीडीएससीओ को प्रस्तुत किया गया था।’’

यह भी पढ़ें: IPO से कमाने का अब भी है मौका, सफायर फूड्स का आईपीओ 9 नवंबर को खुलेगा

कई देशों में मिली मान्यता

उसमें कहा गया कि उपयोग अवधि के विस्तार के बारे में हितधारकों को सूचित कर दिया गया है। दुनिया के कई देश ऐसे हैं जिन्होंने कोवैक्सीन को मान्यता दे दी है। ऐसे में भारतीयों के लिए इन चुनिंदा देशों की यात्रा करना आसान हो जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तकनीकी समिति एक बैठक करेगी जिसमें मेड इन इंडिया कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन को आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) देने के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। समिति ने 26 अक्टूबर को कोवैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक से अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगा था।

गयाना ने दी कोवैक्सीन को मान्यता

गयाना ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मान्यता दे दी है। मंगलवार को गयाना के जॉर्ज टाउन में भारतीय उच्चायोग ने इसकी जानकारी दी। भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया- भारत और गयाना के बीच COVID के बाद की साझेदारी में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गयाना ने भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन वैक्सीन भारत और गयाना के बीच COVID के बाद की साझेदारी में महत्वपूर्ण कदम को मान्यता दी है।

आस्ट्रेलिया ने पिछले सोमवार को दी मान्यता

आस्ट्रेलिया के औषधि व चिकित्सा उपकरणों के नियामक ने पिछले सोमवार को भारत के कोरोनारोधी टीके कोवैक्सीन को औपचारिक रूप से मान्यता दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपने आस्ट्रेलियाई समकक्ष स्काट मारीसन को इसके लिए धन्यवाद दिया। भारत बायोटेक के कोवैक्सीन व एस्ट्राजेनेका-आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कोविशील्ड टीके का इस्तेमाल भारत में व्यापक रूप से किया जा रहा है। आस्ट्रेलिया कोविशील्ड को पहले ही मान्यता दे चुका है।

यह भी पढ़ें: अगले साल भर में 54% कमाई करा सकता है राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाला यह शेयर

Diwali Sale: कंपनियां क्यों लगाती हैं 99, 499, 999 जैसे प्राइस टैग, समझिए इसके पीछे का गणित



Source link