Bhatt family Tree: मिलिए रणबीर कपूर के ससुरालवालों से, दादा ससुर से लेकर साली तक ये हैं आलिया के रिश्तेदार

380


Bhatt family Tree: मिलिए रणबीर कपूर के ससुरालवालों से, दादा ससुर से लेकर साली तक ये हैं आलिया के रिश्तेदार

बॉलिवुड कपल #RaLiaShaadi यानी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। चौपाल से लेकर सोशल मीडिया पर कपूर फैमिली (Kapoor Family) और भट्ट खानदान (Bhatt Family) के ही चर्चे हैं। 5 साल पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding) के दिल मिले और अब ये रिश्ता सात जन्मों तक बंधने जा रहा है। मुंबई के वास्तु अपार्टमेंट (Vastu House) में रणबीर और आलिया शादी (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Marriage) कर रहे हैं। भट्ट फैमिली की लाडली आलिया और कपूर खानदान के लाडले रणबीर की शादी पूरे रीति-रिवाजों से संपन्न हो रही है। रणबीर कपूर अब भट्ट फैमिली ( Bhatt family Tree) के दूसरे दामाद बन रहे हैं। आइए आज आपको रणबीर कपूर के ससुरालवालों (Alia Bhatt Family) से मिलवाते हैं। आखिर कबसे भट्ट फैमिली (Mahesh Bhatt Family) फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं और आलिया भट्ट की दादी नानी से लेकर हर भट्ट परिवार (Mahesh Bhatt Family) के सदस्यों के बारे में।

रणबीर कपूर के दादा ससुर (Mahesh Bhatt Father Nanabhai Bhatt)
आलिया भट्ट के दादा नानाभाई भट्ट पहले भट्ट सदस्य थे जिन्होंने बॉलिवुड में नाम कमाया। महेश भट्ट के पिता नानाभाई मशहूर निर्देशक और प्रड्यूसर रहे हैं। वह ब्रह्माण फैमिली से थे जिन्होंने 100 से ज्यादा गुजराती और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने खूब नाम कमाया। साल 1957 में आई ‘मिस्टर X’, ‘कंगन’ (1959) जैसी उनकी नामी फिल्में रही हैं। नानाभाई की पहली शादी हेमलता से हुई। वहीं नानाभाई का दूसरा रिश्ता शिरीन मोहम्मद से था, दोनों ने शादी नहीं की इसीलिए दोनों परिवार में तनाव बढ़ने लगा था। नानाभाई-हेमलता के दो बच्चे थे।

रणबीर कपूर के चचेरे ससुर रॉबिन भट्ट (Robin Bhatt-Mahesh Bhatt)


नानाभाई के कुल 9 बच्चे थे। उनके और हेमलता के दो बच्चे हैं रॉबिन भट्ट और कीर्ति भट्ट। वही रॉबिन भट्ट जिन्होंने सड़क, जुनून, आशिकी जैसी फिल्मों का लेखन किया है।

रणबीर कपूर के ससुर महेश भट्ट से मिलिए (Mahesh Bhatt brothers)

Mahesh Bhatt Family Tree 2


आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट को भला कौन नहीं जानता। महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट, हेमा सुरी और शैला भट्ट भी इंडस्ट्री के नामी हस्तियों में शुमार हैं। महेश भट्ट, अपने परिवार के सबसे चर्चित और नाम कमाने वाले शख्स बने। बहुत ही कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री में नाम कमा लिया। आशिकी, सड़क, अर्थ और सारांश, साथी, जुनून, गुनाह, सर, हम हैं राही प्यार के, चाहत, दस्तक, मिलन, दुश्मन, संघर्ष, राज, जिस्म, मर्डर और जहर जैसी ढेरों फिल्मों को बनाया।

रणबीर कपूर की दो सास (Mahesh Bhatt marriage)

Mahesh Bhatt Family Tree 3


आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ने भी दो शादियां कीं। साल 1968 में ब्रिटिश लेडी लॉरेनब्राइट (किरण) से उन्होंने शादी की। फिर उनके घर बड़ी बेटी पूजा भट्ट और राहुल भट्ट का जन्म हुआ। महेश भट्ट का नाम बॉलिवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री परवीन बॉबी से भी जुड़ चुका है। कहा जाता है कि दोनों ने लिव इन रिलेशनशिप में भी रहा करते थे। लेकिन फिर परवीन बॉबी को एक बीमारी हो गई और फिर कुछ समय बाद ये रिश्ता टूट गया। फिर सारांश फिल्म के सेट पर महेश भट्ट की मुलाकात सोनी राजदान से हुई। सोनी राजदान ब्रिटिश ऐक्ट्रेस रही हैं। दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर इकरार। इस तरह महेश भट्ट ने दूसरी शादी का फैसला लिया।

महेश भट्ट के चार बच्चे (Mahesh Bhatt children)

Mahesh Bhatt Family Tree 4


पहली शादी से महेश भट्ट के दो बच्चे पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हैं। पूजा भट्ट मशहूर ऐक्ट्रेस रही हैं तो राहुल भट्ट फिटनेस ट्रेलर हैं। वहीं सोनी राजदान और महेश भट्ट की दो बेटियां हैं आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट। आलिया भट्ट को जहां किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं तो वहीं शाहीन भट्ट फिल्मों से फिलहाल दूर हैं।

रणबीर कपूर से पहले भट्ट फैमिली के ये हैं दामाद (Pooja Bhatt Husband)

Mahesh Bhatt Family Tree 5


जी हां, पूजा भट्ट की बात हो रही है। पूजा भट्ट का नाम रणवीर शौरे, बॉबी देओल, फरदीन खान से लेकर कई स्टार्स के साथ जुड़ा। लेकिन उनका प्यार तो कोई ओर ही था। पूजा भट्ट ने मनीष मखीजा संग शादी की। मनीष वीडियो जॉकी और रेस्टोरेंट के मालिक हैं। लेकिन ये रिश्ता 11 साल बाद टूट गया और दोनों ने साल 2014 में तलाक ले लिया।

navbharat times -Kapoor Family Tree: रणबीर कपूर की जड़ें पाकिस्तान से हैं जुड़ीं, आलिया भट्ट की दादी थीं मुस्लिमnavbharat times -VIDEO: 10 साल पहले आलिया भट्ट ने रणबीर से यूं किया था प्यार का इजहार, तब कटरीना से चल रहा था चक्कर
भट्ट फैमिली से इमरान हाशमी का कनेक्शन (Alia Bhatt and Emraan Hashmi are cousins)
रणबीर कपूर के ससुरालवालों में इमरान हाशमी का नाम भी शामिल हैं। दरअसल इमरान हाशमी महेश भट्ट के भतीजे हैं। इस रिश्ते से आलिया भट्ट के वह कजिन हैं। इमरान हाशमी की दादी पूर्णिमा दास वर्मा (असली नाम मेरबानो मोहम्मद) भी 1950 के दशक में एक महशूर ऐक्‍ट्रेस थीं। हाशमी के दादा सैयद शौकत हाशमी देश के बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए लेकिन पूर्णिमा ने हिंदुस्तान को चुना। फिर उन्होंने भगवान दास वर्मा से शादी की। पूर्णिमा की बहन शिरीन मोहम्मद अली थीं जो महेश भट्ट की मां हैं।

आलिया भट्ट के नाना-नानी
आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र नाथ कश्मीरी पंडित हैं। वह लंदन पढ़ाई करने गए थे। वहीं उनकी मुलाकात गर्ट्रूड होल्जर से हुई, जो जर्मनी की थीं। दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली। दोनों की बेटी सोनी राजदान का जन्म बर्मिंघम में हुआ। यही वजह है कि आलिया भट्ट के पास ब्रिटिश नागरिकता भी है।



Source link