Bhupendra Yadav : ‘राजस्थान के जन’ से आर्शीवाद लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री, जानें यात्रा से जुड़ी ख़ास बातें

93

Bhupendra Yadav : ‘राजस्थान के जन’ से आर्शीवाद लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री, जानें यात्रा से जुड़ी ख़ास बातें

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज से राजस्थान दौरे पर, ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के सिलसिले में है राजस्थान प्रवास, अलवर के भिवाड़ी से हुआ यात्रा का आगाज़- जगह-जगह स्वागत-अभिनन्दन, तीन ज़िलों से होकर गुज़रेगी जन आशीर्वाद यात्रा, भिवाड़ी में लगा प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा

 

जयपुर।

केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का आज अलवर के भिवाड़ी से आगाज़ हुआ। हरियाणा के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करने पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में यादव का ज़ोरदार स्वागत-अभिनन्दन किया गया। यादव आगामी तीन दिन तक राजस्थान में करीब 417 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जनता से संवाद स्थापित करेंगे। जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार जन आशीर्वाद यात्रा के तहत तीन ज़िलों अलवर, जयपुर और अजमेर में लगभग 40 जगहों पर जनता से संवाद और केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा कार्यक्रम रखे गए हैं।

 

ऐसे चलेगा ‘आशीर्वाद’ लेने का सिलसिला
– भिवाड़ी से हुआ ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का आगाज़
– भिवाड़ी के बाद तिजारा, किशनगढबास, बानसूर, कोटपुतली, शाहपुरा, जयपुर में होंगी स्वागत सभाएं
– 20 अगस्त को दूदू, किशनगढ, पुष्कर, अजमेर में होंगी स्वागत सभाएं

 

पोस्टर में मिली वसुंधरा राजे को जगह
प्रदेश भाजपा में चल रहे पोस्टर विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए तैयार हुए बैनर-पोस्टर्स पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जगह दी गई है। राजे की तस्वीर को लंबे समय बाद किसी बड़े आयोजन के पोस्टर में जगह मिलने से ज़ाहिर है वसुंधरा राजे खेमे के समर्थक नेताओं को राहत ज़रूर मिली होगी। हालांकि पोस्टर विवाद को लेकर वसुंधरा राजे हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया दे चुकीं हैं। उन्होंने कहा था कि मैं पोस्टर में नहीं, बल्कि लोगों के दिलों में राज करने पर विशवास रखती हूं।

 

जयपुर के बिड़ला सभागार में होगी सभा
जन आशीर्वाद यात्रा के तहत आज शाम 6 बजे जयपुर के बिड़ला सभागार में सभा रखी गई है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह भी जयपुर पहुँच रहे हैं। वहीं राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा संगठन से जुड़े कई वरिष्ठ नेता भी यहां मौजूद रहेंगे। इस दौरान जयपुर भाजपा की ओर से यादव का स्वागत-अभिनंदन किया जाएगा।

 

‘जन आशीर्वाद’ लेने निकले हैं 39 मंत्री
गौरतलब है कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पहली बार मोदी मंत्रिमंडल में शामिल 39 मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। कार्यक्रम के अनुसार नए मंत्री देशभर में करीब 20 हजार किलोमीटर की यात्रा करके जनता का आशीर्वाद लेने के साथ ही मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं।

 

भिवाड़ी में लगा भाजपा नेताओ का जमावड़ा

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा के मद्देनज़र अलवर के भिवाड़ी में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत , केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश के तीनों केन्द्रीय मंत्री, राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे।











राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News