मानसिक संतुलन खो बैठे हैं पीएम, उन्हें इलाज की जरुरत है : बघेल

354

छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजीव गाँधी वाली टिप्पड़ी को लेकर कड़ा निशाना साधा है. बघेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं उन्हें ट्रीटमेंट की ज़रूरत है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गाँधी अब इस दुनिया मे नहीं है और पीएम उनके खिलाफ ज़हर उगल रहे हैं. ऐसे में लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है. वो कहते हैं कि सिर्फ तीन से चार घंटे सोते हैं. ऐसा कोई भी शख्स जो पर्याप्त नींद नहीं लेता है वो अपना मानसिक संतुलन खो देता है.

Bhupesh Baghel 1 -

इसके अलावा भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि, “ये चुनाव उन लोगो के खिलाफ है जो बोलने की आज़ादी पर पाबन्दी लगाते हैं. जहाँ तक इस चुनाव की बात है तो, यूपीए चुनाव जीतकर अपनी सरकार बनाने जा रही है और राहुल गाँधी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे.

इसके अलावा उन्होने कहा कि पिछले 5 सालों में सिर्फ जुमलेबाजी हुई है, आप जुमलेबाजी से कुछ दिनों तक तो लोगो का दिल जीत सकते हैं, लेकिन जनता को काम चाहिए.

मालूम हो कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को भ्रष्टाचार का सरताज बता दिया था, इसके बाद से ही दोनों पार्टियों में वाकयुद्ध ज़ारी है.