Bihar Lockdown : चेहरे पर पिंपल्स के इलाज के लिए चाहिए ई-पास, फिर जिलाधिकारी ने ये दिया जवाब

100


Bihar Lockdown : चेहरे पर पिंपल्स के इलाज के लिए चाहिए ई-पास, फिर जिलाधिकारी ने ये दिया जवाब

हाइलाइट्स:

  • बिहार में कोरोना की वजह से लॉकडाउन का सख्ती से पालन
  • शादी और जरूरी कार्यक्रम संभव हो तो टालने की सीएम की अपील
  • पूर्णिया में कुछ लोग पिंपल्स का इलाज के लिए मांग रहे ई-पास

पूर्णिया
बिहार में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाया है। बेहद जरूरी काम के लिए लोगों को छूट भी दी गई है। इसके लिए उन्हें ई-पास लेना होगा। लोग ई-पास को लेने के लिए पिंपल्स के इलाज का हवाला दे रहे हैं।

पिंपल्स का इलाज के लिए चाहिए ई-पास
ई-पास के लिए लोग कैसे-कैसे हथकंडे अपना रहे हैं, इसका उदाहरण पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने ट्वीट करके दिया है। डीएम राहुल कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि ‘लॉकडाउन के दौरान ई-पास जारी करने के लिए हमारे पास आने वाले अधिकतम आवेदन सही होते हैं लेकिन फिर हमें कुछ इस तरह के आवेदन मिलते हैं। भाई, आपके पिंपल्स का इलाज अभी प्रतीक्षा कर सकता है।’ दरअसल, डीएम ने अपने ट्वीट के साथ एक आवेदन जारी किया है जिसमें बीमारी के तौर पर चेहरे और माथे पर पिंपल बताए गए हैं।

पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार का तंज
इसपर तंज कसते हुए राहुल कुमार ने कहा कि आपके पिंपल का इलाज प्रतीक्षा कर सकता है। कोरोना वायरस के मामलों के देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी नियमों का पालन करें। संभव हो तो शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों को कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। वहीं, पिंपल्स के इलाज के लिए ई-पास का डिमांड थोड़ा अटपटा जरूर लग रह है।
Corona crisis in Bihar : बिहार के अस्पतालों में 3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर होगी डॉक्टर और अन्य स्टाफ की नियुक्ति
बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

बुधवार को बिहार में 14 हजार 826 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमण की रफ्तार का आलम ये है कि सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक 24 घंटे में 61 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना में सबसे अधिक 2 हजार 420 नए मामले आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या अब 1 लाख 13 हजार 479 पहुंच गई है।
navbharat times -कोरोना संक्रमित महिला की मौत, वायरस के डर से दो दिन तक कोई नहीं गया पास, दुर्गंध आने पर जेसीबी से उठवा कर कराया अंतिम संस्कार
वैशाली में 857, पश्विमी चंपारण में 655, सुपौल में 362, सीवान में 219, सीतामढ़ी में 204, शिवहर में 114, शेखपुरा में 631, सारण में 528, समस्तीपुर में 635, सहरसा में 359, रोहतास में 174, पूर्णिया में 333, नवादा में 129, नालंदा में 671, मुजफ्फरपुर में 574, मुंगेर में 380, मधुबनी में 385, मधेपुरा में 247, किशनगंज में 221, खगड़िया में 273, कटिहार में 570, कैमूर में 124, जहानाबाद में 105, जमुई में 281, गोपालगंज में 305, गया में 587, पूर्वी चंपारण में 224, दरभंगा में 164, भोजपुर में 109, भागलपुर में 373, बेगूसराय में 477, बांका में 122, औरंगाबाद में 444, अरवल में 143 और अररिया में 184 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिहार के अलग-अलग जिलों में बुधवार को बाहर से आने वाले 86 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

Darbhanga News: बिना मास्क के शादी कर लौट रहे थे दूल्हा-दुल्हन, पुलिस ने रोककर काट दिया चालान



Source link