BJP MP किरोड़ीलाल ने की RAS भर्ती की CBI से जांच की मांग: सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- बस करो बाबा

164

BJP MP किरोड़ीलाल ने की RAS भर्ती की CBI से जांच की मांग: सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- बस करो बाबा

राजस्थान की गहलोत सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने वाले भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरएएस परीक्षा में घोटाला का आरोप लगाते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। किरोड़ी लाल ने कहा कि 40 प्रतिशत लोगों का चयन राजनीतिक दबाव में किया गया है। किरोड़ी ने मंगलवार को आरटीआई में मिली काॅपियों को प्रेस काॅन्फ्रेंस में साझा करते हुए गड़बड़ी होने का दावा किया। किरोड़ी लाल सीबीआई की जांच पर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए है। यूजर्स ने किरोड़ीलाल मीणा पर जमकर निशाना साधा है। विवेक धाकड़ नामक यूजर्स ने लिखा-  तुमसे बड़ा झूठा आदमी जी होगा। अपने राजनीतिक कैरियर को बचाने के लिए 16500 युवाओं का कैरियर अंधेरे धकेल दिया। सुमन चौधरी नामक यूजर्स ने लिखा- शर्म कर लो क्यू बेटियों की जिदंगी बर्बाद की। रामधान जाट ने लिखा- सीबीआई जांच बाद में करवाना… पहले लेवल1 78000 की सूची बता बाबा। 

किरोड़ी सोशल मीडिया पर ट्रोल

सोशल मीडिया पर यूजर्स कब किसी का सपोर्ट कर दे और कब ट्रोल कर दे। कुछ कहा नहीं जा सकता। इस बात का सटीक अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। ऐसे में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा आरएएस भर्ती 2018 की अनियमितताओं का मामला उठाते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की। इस पर किरोड़ी यूजर्स के निशाने पर आ गए। हालांकिस कुछ यूजर्स ने ताऱीफ भी की है। कृष्णा नामक यूजर्स ने लिखा- ये बाबा अशोक जी को जीने नहीं देंगे।  लाखन नामक यूजर्स ने लिखा- ग्रेट बाबा।

संबंधित खबरें

किरोड़ी ने डोटासरा पर लगाए आरोप

किरोड़ी लाल मीणा ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर आरोप लगाया कि डोटासरा के गांव के पास रहने वाले प्रोफेसर शिवदयाल सिंह शेखावत को आरपीएससी के काम में लगाया गया था।  आरएएस 2018 की काॅपी जांचने की जिम्मेदारी  शेखावत को दी गई। गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदार गौरव पूनिया को इंटरव्यू में 80 नंबर मिले। किरोड़ी लाल ने कहा कि शिव सिंह राठौड़ को बोर्ड में 80 नंबर मिले। उन्होंने कहा कि शीर्ष 200 अभ्यर्थी मात्र 7 परीक्षा केंद्रों में चयनित हुए। सीकर के कलाम कोचिंग संस्थान से 70 अभ्यर्थी चयनित हुए। उल्लेखनीय है कि किरोड़ी लाल ने रीट परीक्षा को लेकर भी गहलोत सरकार को घेरा था। किरोड़ी ने रीट परीक्षा और आरएएस भर्ती परीक्षा की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। 



Source link