SP सांसद एसटी हसन ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों व जायरा पर दिया ये बड़ा बयान

472

समाजवादी पार्टी से सांसद एसटी हसन ने अभिनेत्री ज़ायरा वसीम को बॉलीवुड छोड़ने के फैसले को सही बताया है। वहीं, बॉलीवुड़ की अन्य अभिनेत्रियों पर तीखी टिप्पणी भी की है।

2016 में आयी दंगल फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली युवा अभिनेत्री ज़ायरा वसीम के सिनेमा को छोड़ने के फैसले की चर्चा देश के कोने-कोने में हो रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद एसटी हसन ने इस विषय पर अपनी राय रखते हुए ज़ायरा के निर्णय को सही क़रार दिया।

Zaira Wasim -

मीडिया न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में जायरा के बॉलीवुड छोड़े जाने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘’किसी भी धर्म में, सिर्फ इस्लाम ही नहीं, औरतों को अपने जिस्म की नुमाइश करना मना है। खासतौर पर उन पार्ट्स की नुमाइश करना जो सेक्स अपीलिंग हों, इस्लाम में हराम हैं। अगर जिस्म की नुमाइश हो रही है और इस तरह के लिबास बनाए जा रहे हैं, जिससे दूसरे को सेक्स अपील हो रही हो तो मैं समझता हूं कि उन्होंने सही कदम उठाया है।‘’

एसटी हसन ने कहा, ‘‘जिस्म की नुमाइश करना गुनाह है। जब आदमी गुनाह करता है तो वह अल्लाह से दूर हो जाता है। ईश्वर से भी दूर होता है और अल्लाह व ईश्वर में तो कोई फर्क नहीं है। ज़ायरा वसीम के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, पर क्योंकि मैं एक मुस्लिम हूं तो मैं कह सकता हूं कि इस्लाम में जिस्म नुमाइश की अनुमति नहीं है या फिर शरीर के किसी ऐसे हिस्से की नुमाइश नहीं की जा सकती, जो सेक्स अपीलिंग हो।’’

Bollywood Actress -

इस दौरान जब सांसद से पूछा गया कि पहले जिन अभिनेत्रियों ने स्क्रीन पर किस का सीन किया तो क्या उन्होंने गुनाह किया है? इस सवाल पर एसटी हसन ने कहा, ‘‘अगर उनको अपने जिस्म की नुमाइश करनी पड़ रही या ऐसे पार्ट्स की नुमाइश करनी पड़ रही है तो जायरा ने सही फैसला किया है। जो भी महिलाएं अंग प्रदर्शन करती हैं, नाचती-गाती हैं और लोगों का मनोरंजन करती हैं। ऐसी सभी महिलाएं तवायफ/वेश्याएं ही तो हैं।’’

ये भी पढ़ें : जायरा वसीम के पोस्ट पर बॉलीवुड के अभिनेता व अभिनेत्रियों ने किया ट्वीट