Bollywood Movie Remake in South: अमिताभ बच्चन से शाहरुख खान तक की फिल्मों का हो चुका है रीमेक, टॉलीवुड ने भी खूब कमाए बॉलीवुड की कहानियों से नोट

259


Bollywood Movie Remake in South: अमिताभ बच्चन से शाहरुख खान तक की फिल्मों का हो चुका है रीमेक, टॉलीवुड ने भी खूब कमाए बॉलीवुड की कहानियों से नोट

Bollywood Vs Tollywood: इन दिनों बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा (Bollywood Vs South Cinema) देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि बेहतर कौन की जंग सिर्फ फैंस के बीच नहीं बल्कि सेलेब्स के बीच भी छिड़ चुकी है. पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में ढेर सारी साउथ की रीमेक कर फिल्में बनाई जा चुकी हैं. इनमें सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तक की फिल्में शामिल हैं. लेकिन क्या आप उन हिंदी फिल्मों के बारे में जानते हैं जिनका रीमेक कर साउथ ने भी खूब नोट कमाए हैं. 

ऐसी फिल्मों की लिस्ट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) तक का नाम शामिल है. बॉलीवुड की इन सुपरस्टार्स की हिट फिल्मों का रीमेक टॉलीवुड (Tollywood) में हो चुका है और ये फिल्में साउथ में भी जबरदस्त हिट रहीं. चलिए बताते हैं.

साउथ में हिंदी फिल्मों का रीमेक (Bollywood Movies Remake in South) 

मैं हूं ना (Main Hoon Na)

साल 2004 में रिलीज हुई शाहरुख खान, अमृता राव, जायेद खान और सुनील शेट्टी की मैं हूं ना बॉलीवुड टिकट खिड़की पर खूब पसंद की गई. फिल्म हिट रही और फिल्म की कहानी साउथ के फिल्म मेकर्स को भी खूब पसंद आई. लिहाजा 2008 में इस फिल्म का रीमेक किया गया और ये ‘ऐगन’ के नाम से रिलीज हुई जिसमें अजीत कुमार लीड रोल में थे. 

मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS)

मुन्ना भाई एमबीबीएस संजय दत्त के करियर की सबसे सफल फिल्मों से एक थी जिसने संजय दत्त के करियर की दूसरी पारी का शानदार आगाज़ किया. सर्किट के साथ मुन्ना भाई की जोड़ी खूब जमी. इस फिल्म का रीमेक भी साउथ में किया गया. फिल्म का नाम था ‘शंकर दादा एमबीबीएस’. इस फिल्म में लीड रोल चिरंजीवी ने निभाया था. 

munna bhai mbbs

3 इडियट्स (3 Idiots)

2009 में रिलीज आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी स्टारर 3 इडियट्स हिंदी सिनेमा की शानदार फिल्मों में से एक है जो आज भी दर्शकों को खूब उत्साहित करती है. यही कारण है कि 2012 में इसका रीमेक किया गया. नाम था ‘नानबन’. लीड रोल सत्यराज ने निभाया था. 

3 idiots

दबंग (Dabangg)

सलमान खान की पॉपुलर मूवी दबंग के 3 पार्ट रिलीज हो चुके हैं और हर सीजन को खूब पसंद किया गया. वहीं दबंग की कहानी का साउथ में भी रीमेक किया गया. फिल्म का नाम था गब्बर सिंह और लीड रोल में थे पवन कल्याण.

dabangg

पिंक (Pink)

अमिताभ बच्चन की पिंक बेहद गंभीर विषय पर बनी फिल्म है जो समाज की सोच पर करारा वार करती है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही तहलका नहीं मचाया लेकिन लोगों के दिल और दिमाग पर खास छाप छोड़ी. साउथ में इसे नेरकोंडा परवाई के नाम से बनाया गया जिसमे लीड रोल निभाना एक्टर अजीत ने. 

यह भी पढ़ेंः Parineeti Chopra Oops Moment: बिना इस चीज के परिणीति चोपड़ा ने पहनी ली थी बेहद टाइट ड्रेस, हो गया Oops Moment

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें  

 





Source link