पत्नी की जासूसी कराने के आरोपों में फंसे नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, जल्द हो सकती है कार्यवाही

286

फिल्म अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी और विवादों का चोली-दामन का साथ हो गया है. कुछ दिनों पहले अपनी बुक लॉन्च के बाद नवाज़ अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में आ गए थे जिसके बाद उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार उनकी मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं.

महाराष्ट्र के थाणे की क्राइम ब्रांच ने कॉल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) मामले में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को जांच के लिए समन जारी किया है. हालांकि, सामान जारी होने के बाद से अब तक सिद्दीकी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है, न ही पुलिस के सामने पेश हुए हैं. जानकारी के मुताबिक नवाज़ पर अपनी पत्नी की जासूसी करने का आरोप है.

पुलिस की जांच में नवाज़ का नाम

न्यूज़एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, थाणे पुलिस द्वारा सीडीआर मामले में 11 लोगों, मुख्यत: निजी जासूसों को पकड़ने के बाद सिद्दीक़ी का नाम सामने आया था. ठाणे पुलिस ने 11 ऐसे आरोपियों को दबोचा जो गैरकानूनी तरीके से कॉल डेटा रिकॉर्ड की जासूसी कर रहे थे. पुलिस ने बताया- ”हमने 11 लोगों को गिरफ्तार किया था और 3 से पूछताछ की, हमने पाया कि रिज़वान सिद्दीक़ी नाम के एक वकील ने नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी की पत्नी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स को निकाला था, नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी और उनकी पत्नी को आगे की जांच के लिए समन भेजा गया है.”  वहीँ मीडियी रिपोर्ट्स में यह बात सामने आ रही है कि नवाजुद्दीन ने एक प्राइवेट जासूस को पत्नी की जासूसी कराने के लिए काम पर रखा था. जासूस को पत्नी की कॉल रिकॉर्ड्स को मुहैया कराने के लिए कहा गया था.

आरोपियों के बयानों के मुताबिक, नवाज़ ने एक वकील के ज़रिए एक जासूस को काम पर लगाकर अपनी पत्नी के फोन के सीडीआर हासिल की थी, ताकि वह अपनी पत्नी की हरकतों और कॉन्टेक्ट्स पर नज़र रख सकें. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर नवाज़ ने अपनी पत्नी की जासूसी क्यों करवाई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हमाम में और भी हैं…

थाणे की क्राइम ब्रांच के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे ने बताया, “एक आरोपी ने पूछताछ के दौरान सिद्दिकी का नाम लिया था. हमने सिद्दीकी को समन किया, लेकिन वह जांच के लिए पेश नहीं हुए. नवाज़ के अलावा आरोपियों ने बॉलीवुड की कई हस्तियों समेत कई कारोबारियों और पुलिस अफसरों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनसे जल्द पूछताछ की जा सकती है लेकिन अभी हम नाम उजागर नही कर सकते.” पुलिस ने बताया कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का बयान दर्ज करने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी.

Bollywood news -

दिलचस्प बात है कि नवाज़ का नाम आज जासूसी के आरोपों में सामने आ रहा है. लेकिन पिछली साल जुलाई में रिलीज़ हुई श्रीदेवी की आखरी फिल्म ‘मॉम’ में उन्होने खुद एक जासूस का किरदार निभाया था.

नवाज़ पर चर्चा

25 अक्टूबर को लॉन्च हुई अपनी बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ को लेकर भी नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी काफी विवादों में रह चुके हैं. यहां तक कि नवाज़ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी. इस सबके बाद उन्होंने अपनी किताब वापस लेने का फैसला किया. किताब में नवाज़ुद्दीन ने अपनी पिछली जिंदगी के बारे में खुलकर बात की थी. इसमें उन्होंने कई महिलाओं के साथ अपने संबंध होने की बात कही थी.

जिसके बाद सोशल मीडिया पर मांफी मांगते हुए नवाज़ ने लिखा था, ‘मेरी किताब की वजह से जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं, मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं, मुझे बेहद पछतावा भी है. इसलिए मैंने अपनी किताब वापस लेने का फैसला किया है.’ इस ट्वीट के 24 घंटे के अंदर ऑनलाइन रिटेलर अमेज़न ने भी इस किताब को हटा दिया गया था. अपनी बायोग्राफी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘मिस लवली’ की को-स्टार निहारिका सिंह के साथ फिजिकल रिलेशन की बात कबूल की थी. उन्होंने कहा था कि पहली बार निहारिका के घर जाने पर वो उन्हें सीधा उनके बेडरूम तक ले गए थे और फिर रिश्ता कायम किया.