‘Border’ बनाने के बाद था J.P Dutta को जान का खतरा, साए की तरह साथ रहते थे बॉडीगार्ड्स

126


‘Border’ बनाने के बाद था J.P Dutta को जान का खतरा, साए की तरह साथ रहते थे बॉडीगार्ड्स

नई दिल्ली: आज पूरा देश आजादी के जश्न में चूर है. हर व्यक्ति आज खुद के अंग्रेजों के चंगुल से आजाद होने की खुशियां मना रहा है. लेकिन आजादी के बाद भी एक लड़ाई है जो हमारे देश के जवान अपनी आखिरी सांस तक लड़ते हैं. ऐसी ही एक कहानी से हमे रूबरू करवाया था डायरेक्टर जे पी दत्ता (J.P Dutta) ने. इनकी फिल्म ‘बॉर्डर’ के गाने आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं. 

जान से मारने की मिली थी धमकी

बॉलीवुड में देशभक्ति से प्रेरित कई फिल्में बनी हैं. इन फिल्मों में जे पी दत्ता (J.P Dutta)की ‘बॉर्डर’ का नाम सबसे पहले आता है. लेकिन इस फिल्म को बनाने में डायरेक्टर साहब को खूब पापड़ भी बेलने पड़े. उन्हें इस फिल्म को लेकर जान से मारने की धमकी भी मिली थी. लेकिन जे पी दत्ता ने ये फिल्म बनाई और लोगों को एक जवान की जीवन की सच्चाई खोल कर रख दी. 

सुरक्षा के लिए मिले थे बॉडीगार्ड्स

‘बॉर्डर’ की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी. फोर्ब्स के लिए लिखे गए एक कॉलम में जे पी दत्ता (J.P Dutta) ने बताया कि फिल्म की रिलीज के बाद उनकी जान को खतरा था जिसके बाद उन्हें दो हथियारबंद बॉडीगार्ड्स दिए गए. उन्होंने बताया कि वे हमेशा उनके साथ साए की तरह रहते थे और करीब 3-4 महीने तक साथ थे. 

परिवार था खिलाफ

जे पी दत्ता (J.P Dutta) ने जब एलओसी कारगिल बनाने का फैसला किया लेकिन उनका परिवार इसके खिलाफ था. वह कहते हैं कि मैंने अपने परिवार के साथ बहस की और कहा कि हम सभी को किसी ना किसी तरह, कभी ना कभी मरना होगा. अगर वे (सैनिक) हमारे लिए खड़े हो सकते हैं, मेरे लिए वे अपनी जान दे सकते हैं तो मैं उनके लिए क्यों नहीं मर सकता? मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं. मैं यह करूंगा और इतिहास दर्ज करूंगा.

‘पैसा कमाने के लिए नहीं बनाई फिल्म’

जे पी दत्ता (J.P Dutta) ने आगे कहा था कि ‘मैंने पैसे कमाने के लिए फिल्म नहीं बनाई और ना ही बॉक्स ऑफिस के लिए. मैंने फिल्म को तीन घंटे या ढाई घंटे करने का फैसला नहीं लिया. यह चार घंटे की फिल्म थी और मैंने उस लंबाई को बरकरार रखा क्योंकि मैं अधिकारियों से मिला था. मैंने उनके बच्चों से मिला, कैसे वे बड़े हुए, कैसे वे लड़े. अगर मैंने फिल्म काट दी होती तो मुझे फिल्म से उनके जीवन और उनकी कहानियों को हटाना पड़ता. मैं उन परिवारों का फिर कभी सामना नहीं कर पाता.’

यह भी पढ़ें- राखी सावंत की बिल्डिंग में सिक्योरिटी फेल, दरवाजा तोड़ एक्ट्रेस के घर में घुसा शख्स

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link