मुस्लिम बच्चों के हिजाब पहनने और रोज़ा रखने पर लगा प्रतिबंध

262

मुस्लिम बच्चों के लिए एक और नियम बनने की खबर मिल रही है. ब्रिटेन की सरकार ने मुस्लिम छात्रों और खास्कर के लड़कियों के लिए कुछ नए नियम बनाये हैं. इस नियम के अनुसार साल 2018 में भी लडकियां हिजाब नही पह्नेंगी.

कम उम्र की बच्चियों के हिजाब पर प्रतिबंध

 

 

 

ु -

दरअसल ये पूरा मामला ब्रिटेन का है. वहाँ पर मुस्लिम बच्चियों को किसी के सामने आने के लिये भी हिजाब पहनना पड़ता था. इसीलिए सरकार ने 2016 में 8 साल तक की लड़कियों के हिजाब पहनने पर रोक लगा दी थी. लेकिन खबर है कि ये नियम साल 2018 में भी सितम्बर से स्कूल में लागू होने वाला है. अब इस नियम के अनुसार 11 साल की उम्र तक की लड़कियों के भी हिजाब पहनने पर प्रतिबंधित लगा दिया जाएगा.

गौरतलब है कि ब्रिटेन के एक जाने-माने स्कूल ने सरकार से बच्चों के हिजाब पहनने और साथ ही रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने पर ये प्रतिबंध लगाने की मांग की है. जिस स्कूल ने ये मांग की है वो स्कूल ब्रिटेन सरकार के फंड से चलता है और वहां के बड़े स्कूलों में शुमार है. इस स्कूल में ज्यादातर भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान के ब्रिटिश नागरिकों के बच्चे पढ़ते हैं. इस स्कूल की प्रधानाध्यापिका भारतीय मूल की ‘नीना लाल’ हैं.

ऐसा नहीं है की बच्चों के रोज़ा रखने पर पूरी तरह से मनाह है. दरसल बच्चें रोज़ा रख सकते हैं पर केवल छुट्टी के दौरान ही ऐसा होना संभव है.

मुस्लिम परिवारों ने किया विरोध

अचानक से लागू किये गए इस नियम पर लोगों ने विरोध दर्ज किये है. खासकर मुस्लिम परिवार से ताल्लुक़ रखने वाले बच्चों के माता-पिता इस बात पर विरोध कर रहे है. ये सब देखते हुऐ सरकार ने स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करने का निर्णय लिया है.

 

स्टीफेंस स्कूल में गवर्नरों के अध्यक्ष आरिफ कवी ने ब्रिटेन के अख्बार ‘द संडे टाइम्स’ को बताया कि ‘विभाग को इस संबंध में आगे बढ़ना चाहिए और हर स्कूल को यह बताना चाहिए कि रोज़ा कैसा किया जाए. यही चीज़ हिजाब के लिये भी होनी चाहिये.’