बीएस येदियुरप्पा ने तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

200

बीएस येदियुरप्पा ने आज सुबह करीब नौ बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इस मौके पर राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोपनीयता से येदियुरप्पा को शपथ दिलाई. आपको बता दें कि बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. अब उन्होंने तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है.

जानकारी से यह पता चला कि भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने केंद्रीय और राज्य के नेताओं और विधायकों के बीच कन्नड़ भाषा में शपथ ली है. उनके  स्वागत के लिए राजभवन के बाहर ज़बरदस्त तैयारियां की गई, जगह-जगह ढोल-नगाड़े बज रहे थे. बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय ने बीएस येदियुरप्पा को शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से साफ-साफ इनकार कर दिया था.

B.S yeddyurappa 1 news4social -

येदियुरप्पा ने शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा परिसर भी पहुंचे हैं. उनके साथ कई और नेताओं को भी देखा गया है. राजभवन आने से पहले नया मुख्यमंत्री ने रास्ते में आते वक्त राधा-कृष्ण मंदिर में दर्शन किया. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक येदियुरप्पा शपथ ग्रहण समारोह के बाद सदन में बहुमत साबित करने की तारीख का ऐलान कर सकते हैं. येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण को लेकर बीजेपी मुख्यालय और उनके आवास पर जश्न का माहौल बना हुआ है. वहीं परंपरागत नृत्य और गाने बाजे के साथ पार्टी समर्थकों काफी ख़ुशी से झूम रहें है.

बीएस येदियुरप्पा को 15 दिन के अंदर साबित करना होगा बहुमत

सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने कल शाम को बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने और आज मुख्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण करने के लिए निमंत्रण भेजा था. बीएस येदियुरप्पा को 15 दिन के अन्दर ही बहुमत साबित करना होगा. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा से समर्थक विधायकों की लिस्ट भी मांगी है. और साथ-साथ राज्यपाल को दिए गए समर्थन पत्र की मांग भी की है. राज्यपाल ने देर शाम बीजेपी को सरकार बनाने का आमंत्रण दिया. आपको को बता दें कि बीजेपी राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 104 सीटें हासिल करके सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है.

वहीं बीजेपी के राज्य प्रवक्ता वामनाचार्य ने कहा है कि हमे राजभवन से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें येदियुरप्पा को सरकार गठन करने और सुबह 9.30 बजे शपथ ग्रहण करने के लिए कहा गया है.” राजभवन के लॉन में ग्लास हाउस में येदियुरप्पा ने गुपचुप और बड़े साधारण तरीके से शपथ ग्रहण की थी. उन्होंने यही भी बताया कि इस शपथ ग्रहण के समय राज्यपाल ने पार्टी नेताओं और नवनिर्वाचित विधायकों को ही आमंत्रित किया.