Bulandshahr News: पुलिस कस्टडी में हुई मौत मामले में तत्कालीन कोतवाल और 2 दारोगा समेत 11 लोगों पर FIR

175

Bulandshahr News: पुलिस कस्टडी में हुई मौत मामले में तत्कालीन कोतवाल और 2 दारोगा समेत 11 लोगों पर FIR

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव शहजादपुर कनैनी निवासी युवक की दो साल पहले पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में मामले में हाई कोर्ट के आदेश एसीजेएम प्रथम की ओर से जांच कराई गई, जिसमें सोनू की पुलिस हिरासत में मौत होने की रिपोर्ट पाई गई। इसके बाद तत्कालीन थाना प्रभारी और दो एसआई सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

कोतवाली खुर्जा नगर की जंक्शन रिपोर्टिंग चौकी क्षेत्र के गांव शहजादपुर कनैनी निवासी सोनू उर्फ सोमदत्त पुत्र घुरमल प्रेम प्रसंग के चलते गांव निवासी युवती को लेकर 5 दिसंबर 2020 को गांव से कहीं चला गया था। युवती पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 9 दिसंबर को युवती और सोनू को गांव नैथला जिला बागपत से बरामद कर लिया।

आरोप है कि 11 दिसंबर 2020 की रात शिकायतकर्ताओं ने तत्कालीन थाना प्रभारी और दो एसआई के साथ मिलकर सोनू की हत्या कर दी। साथ ही पुलिस ने अपनी मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराए बिना शव को गांव शहजादपुर कनैनी ले जाकर जला दिया। पुलिस पर ये भी आरोप हैं कि मृतक के परिजनों को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए मनमाफिक तहरीर लिखकर उनसे अंगूठा लगवाकर मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही उसी दिन हिरासत में ही उपजिलाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराए गए। पुलिस की उक्त प्रक्रिया से परेशान होकर मृतक की मां सुरेश देवी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की, जिस पर कोर्ट ने एसीजेएम प्रथम द्वारा जांच में सोनू की पुलिस हिरासत में मौत होने की रिपोर्ट पर दोषी पाए गए, जिसके बाद एक इंस्पेक्टर, दो एसआई समेत 11 लोगों के खिलाफ खुर्जा थाने में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। इसके बाद खुर्जा थाने में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

उधर इस मामले में एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि साल 2020 में पुलिस कस्टडी में मौत मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश के बाद 11 लोगों के खिलाफ खुर्जा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें तत्कालीन थाना प्रभारी, उप निरीक्षक बहादुर सिंह, उप निरीक्षक रामसेवक सहित गांव शहजादपुर कनैनी निवासी अनिल चौधरी, जगदीश चौधरी, विनीत, मनीष उर्फ बैगन, राजीव, प्रद्युमन, सत्यप्रकाश और मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



Source link