Cabinet Expansion : गहलोत के तीन मंत्रियों की होगी छुट्टी!, पायलट कैसे बनेंगे पॉवरफुल, जानिए

89

Cabinet Expansion : गहलोत के तीन मंत्रियों की होगी छुट्टी!, पायलट कैसे बनेंगे पॉवरफुल, जानिए

जयपुर
प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion)और राजनीतिक नियुक्तियों (Political appointments ) की अटकलों के बीच मुलाकातों का दौर भी जारी है। सीएम गहलोत (CM Ashok gehlot ) के बाद अब पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin pilot) ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi)से मुलाकात की है। ऐसे में तय माना जा रहा है कि प्रदेश में मंत्रिमण्डल विस्तार लगभग तय है। सूत्रों की मानें, तो मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर फॉर्मूला भी तैयार कर लिया गया है। वहीं किन- किन मंत्रालयों में बदलाव किया जा सकता है, उसकी रूपरेखा भी सीएम गहलोत के साथ मिलकर तय कर ली गई है। बड़ी बात यह है कि इस फेरबदल में पायलट खेमे के भी लगभग 4 से 5 लोगों के शामिल होना तय माना जा रहा है।

‘जिन्होंने संघर्ष किया, उन्हें मौका मिलना चाहिए’, सोनिया गांधी तक अपनी बात पहुंचाने में कामयाब रहे पायलट

गहलोत ने किया साफ, कहा- मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला आलाकमान का
उल्लेखनीय है कि अपने दिल्ली दौर के बाद सीएम गहलोत ने भी साफ कर दिया है कि उनसे राजस्थान के संबंध में जानकारी जुटाई गई थी। लिहाजा उन्होंने इस संबंध में आलाकमान को जानकारी दे दी है। हाल ही अपने बयान में सीएम गहलोत ने कहा है कि ” मुझसे इस राजस्थान को लेकर एनक्वायरी की गई थी, मैंने पार्टी आलाकमान को इस संबंध में ब्रीफ कर दिया है। साथ ही मंत्रिमण्डल फेरबदल और विस्तार का फैसला उन पर छोड़ दिया है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जो तय करेगा, वो हमें मंजूर होगा। “

जातीय सतुलन के आधार भी है देखा जा रहा
जानकारों की मानें, तो प्रदेश सरकार में होने वाले बदलावों में पायलट खेमा भी एक बार फिर मजबूत होता दिखाई देगा। जहां पायलट खेमे के चार से पांच चेहरों को कैबिनेट में जगह मिलने की पूरी संभावना है। वहीं राजनीतिक नियुक्तियों में भी उनके लोग शामिल हो सकते हैं। हालांकि प्रदेश कैबिनेट में सचिन पायलट दोबारा कोई जगह लेंगे, इसकी संभावना ना के बराबर जताई जा रही है। हां ये माना जा रहा है कि फेरबदल में क्षेत्रीय व जातीय संतुलन बनाने के साथ पायलट समर्थकों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

navbharat times -Rajasthan Politics: सोनिया से मिले पायलट, कहा- कैबिनेट में फेरबदल पर बहुत जल्द होगा निर्णय

सुलह कमेटी की रिपोर्ट – सिफारिश जल्द
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट काफी संतुष्ट नजर आए। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान, सरकार, संगठन तथा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है। पायलट ने सुलह कमेटी की रिपोर्ट और सिफारिशें भी जल्द होने की उम्मीद जगाई। उन्होंने मीडिया को बताया कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन अपनी रिपोर्ट दे रहे हैं। पायलट के अनुसार एक साल पहले जो बात उन्होंने रखी थी, आलाकमान उस पर कार्रवाई कर रहा है और जल्द निर्णय लिए जाएंगे।

गहलोत के 3 मंत्रियों को जाना तय
जानकारों के अनुसार राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार का मुख्य आधार एक व्यक्ति एक पद के रूप तय गया है। लिहाजा माना जा रहा है वर्तमान में गहलोत कैबिनेट में शामिल चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी छुट्टी तय हो है, वे आगे सिर्फ संगठन के अपनी भूमिका निभाएंगे।

Sachin Pilot News : 22 महीने में चुनाव, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलना चाहिए सम्मान

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News