भिंड में नजरबंद किए गए उम्मीदवार

288

भिंड: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मतदान के भिंड जिले में शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए तीन विधानसभा क्षेत्रों के सभी उम्मीदवारों को नजर बंद किया गया है।

भिंड में मार-पीट और हंगामें के बीच भिंड में मतदान जारी है। प्रशासन  ने एहतियातन तीन विधानसभा क्षेत्र भिंड, लहार और अटेर के सभी उम्मीदवारों को विश्राम गृह में नजरबंद कर दिया है। इनमें भिंड से भाजपा उम्मीदवार राकेश सिंह चतुर्वेदी, सपा उम्मीदवार, नरेंद्र सिंह कुशवाह, अटेर से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे, अटेर से भाजपा उम्मीदवार अरविंद भदौरिया  है।

Election Mp Bhind 2 news4social -

भाजपा उम्मीदवार राकेश सिंह चौधरी का कहना है कि, यह तो लोकतंत्र की मूल आत्मा के खिलाफ है, मतदान के दिन उन्हें मतदाताओं के बीच होना चाहिए, मगर प्रशासन ने नजरबंद कर दिया है।

राज्य में चुनाव में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों की 650 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके साथ ही प्रदेश के बाहर से आए 33 हजार होमगार्ड भी निर्वाचन ड्यूटी में तैनात किए गए है।भिंड में 24 कंपनियां तैनात की गई हैं।