Chinese Army News: चीन को किस बात का डर? शी जिनपिंग का आदेश- सभी हथियारों का युद्ध परीक्षण करे सेना

152

Chinese Army News: चीन को किस बात का डर? शी जिनपिंग का आदेश- सभी हथियारों का युद्ध परीक्षण करे सेना

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People’s Liberation Army) को अपने हथियारों को टेस्ट करने का आदेश दिया है। जिसके बाद चीनी सेना (Chinese Army Size) ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर वास्तविक युद्ध की स्थितियों में अपनी सैन्य उपकरण प्रणाली (Chinese Army Weapons) की टेस्टिंग (Chinese Army Equipment) शुरू भी कर दी है। इतने बड़े पैमाने पर चीन के हथियारों के परीक्षण पर ताइवान सतर्क हो गया है। यूक्रेन संकट के बीच चीनी सेना के हथियारों की टेस्टिंग पर कई सवाल भी उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि शी जिनपिंग ने हाल में ही सैन्य उपकरणों के परीक्षण और आकलन को लेकर एक आदेश पर हाल में ही हस्ताक्षर किए हैं। इस आदेश में प्रभावी, युद्ध की तैयारी के लिए हथियारों की टेस्टिंग पर जोर दिया गया है।

युद्ध की क्षमताओं को बढ़ाना चाहता है चीन
चीन की सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार, संबंधित नियमावलियों में पीएलए के इस्तेमाल किये जाने वाले सैन्य उपकरणों के लिए उच्च मानक रखे गये हैं ताकि सेना की युद्धक क्षमताओं को मजबूत किया जा सके। चीनी सेना ने हाल के दशक में अपनी सैन्य शक्ति का जबरदस्त विस्तार किया है। चीनी नौसेना संख्या के मामले में दुनिया में सबसे बड़ी है। वहीं, चीनी वायु सेना भी तेजी से अपनी ताकत बढ़ा रही है। चीन के पास पांचवे जेनरेशन का जे-20 लड़ाकू विमान भी है।

ग्लोबल टाइम्स ने क्या कहा?
सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने चीनी सेना के विशेषज्ञ और टीवी कमेंटेटर सोंग झोंगपिंग के हवाले से कहा है कि नये नियम ऐसे समय आए हैं जब चीन वैश्विक सुरक्षा ढांचों में व्यापक बदलाव का सामना कर रहा है और संभावित सैन्य हमलों के लिए अपनी तैयारी बढ़ा रहा है। सोंग ने कहा कि वास्तविक युद्ध की स्थिति में हथियारों और सैन्य उपकरणों की इच्छित भूमिका के मद्देनजर उनका परीक्षण युद्धभूमि की स्थितियों के अनुकूल किया जाना चाहिए।

Chinese Heat Seeking Hypersonic Missile: चीन ने गर्मी का पीछा करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल बनाई, ऐसा हथियार अमेरिका के पास भी नहीं
चीन के पास दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वायु सेना
चीन ने दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वायु सेना को तैयार कर लिया है। उसकी हवाई ताकत में पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के अलावा स्ट्रैटजिक बॉम्बर्स और स्टील्थ ड्रोन भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, दक्षिण चीन सागर में अमेरिका की बढ़ती उपस्थिति को देखते हुए ड्रैगन ने तो अपने लड़ाकू विमानों को एयरक्राफ्ट कैरियर किलर मिसाइलों से भी लैस कर दिया है। नवंबर में जारी चीन की सेना पर अमेरिकी रक्षा विभाग की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF) और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (PLAN) के पास अब इस क्षेत्र में सबसे बड़ी और दुनिया में तीसरे नंबर की हवाई ताकत है।

navbharat times -सीक्रेट बेस पर रिमोट से चलने वाले युद्धपोत का टेस्ट कर रहा चीन, US नेवल इंस्टीट्यूट के दावे से हड़कंप
चीनी वायु सेना और नौसेना के पास 2,800 विमान
पेंटागन का अनुमान है कि चीन के पास वायु सेना और नौसेना को मिलाकर लगभग 2,800 विमान हैं, जिनमें ड्रोन और ट्रेनर विमान शामिल नहीं हैं। उनमें से लगभग 2,250 डेडिकेटेड कॉम्बेट एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें 1,800 लड़ाकू विमान शामिल हैं। इनमें से लगभग 800 चौथी पीढ़ी के जेट माने जाते हैं। चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों में स्टील्थ कैपिसिटी नहीं होती है। इसमें यह भी बताया गया है कि चीनी वायु सेना ने हाल के वर्षों में क्षेत्रीय एयर डिफेंस को छोड़कर आक्रामक और रक्षात्मक भूमिका के लिए खुद को तैयार किया है। वह लंबी दूरी तक मार करने वाली हवाई ताकत को बनाने के लिए काम कर रहा है।

navbharat times -Quad vs Chinese Navy : युद्धपोत, पनडुब्बी और एयरक्राफ्ट कैरियर… Quad देशों के मुकाबले चीनी नौसेना कितनी ताकतवर?
चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना
वर्तमान में चीनी नौसेना (PLAN) में जितने युद्धपोत और पनडुब्बियां शामिल हैं, उतनी तो अमेरिका के पास भी नहीं है। यह बात अलग है कि चीनी नौसेना के पास इतनी बड़ी संख्या में हथियारों के होने के बावजूद उनकी फायर पॉवर और युद्धक क्षमता दुनिया के कई देशों से काफी कम है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कई बार अपने भाषणों में यह दावा कर चुके हैं कि उनकी सेना का उद्देश्य किसी देश पर हमला करना नहीं है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि फिर आखिर क्यों चीन इतनी तेजी से अपनी नौसेना की ताकत को बढ़ा रहा है?



Source link