Coaching Center Fire: कोचिंग सेंटर में आग के बाद टला बड़ा हादसा, रस्सी के सहारे कूद कर स्टूडेंट्स ने बचाई जान

14
Coaching Center Fire: कोचिंग सेंटर में आग के बाद टला बड़ा हादसा, रस्सी के सहारे कूद कर स्टूडेंट्स ने बचाई जान

Coaching Center Fire: कोचिंग सेंटर में आग के बाद टला बड़ा हादसा, रस्सी के सहारे कूद कर स्टूडेंट्स ने बचाई जान

हादसे के समय बिल्डिंग में थे 600 बच्चे

हादसे के समय बिल्डिंग के अलग-अलग फ्लोर पर 600 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इस बिल्डिंग की सीढ़ियों के पास मीटर में आग लगी जिसके बाद सीढ़ियों के रास्ते सभी फ्लोर पर धुआं भर गया। शॉर्ट सर्किट से पूरी बिल्डिंग की बिजली भी चली गई। बिल्डिंग में अंधेरा होने और धुआं भरने से अंदर चीख-पुकर मच गई। अंदर मौजूद स्टूडेंट्स का दम घुटने लगा तो उन्होंने बिल्डिंग की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर के लोगों से मदद की गुहार लगाई। आसपास मौजूद लोग व दूसरे कोचिंग सेंटरों के स्टूडेंट्स शोर-शराबा सुनकर मदद के लिए दौड़े। किसी तरह बिल्डिंग के तीनों ओर रस्सियां लटका दीं गईं। उसकी मदद से छात्र-छात्राएं लटककर नीचे उतरने लगे। वहीं कुछ स्टूडेंट्स बिजली के केबल के सहारे भी नीचे उतरे।

घबराहट और जल्दबाजी में नीचे उतरने की कोशिश में कुछ लड़के-लड़कियां सीधे नीचे गिरकर चोटिल हो गए। हालांकि एहतियात के तौर पर लोगों ने नीचे कागज के गत्ते व गद्दे बिछा दिए थे, जिससे नीचे गिरने पर भी बच्चों को कम चोट लगी। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस के अलावा दमकल टीम फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियों के साथ वहां पहुंची। दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर बाकी छात्रों को इमारत से बाहर निकालना शुरू किया। हादसे में अभी तक किसी के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। देर शाम तक क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम घटनास्थल की जांच में जुटी थी। वहीं डीसीपी जितेंद्र मीणा ने बताया कि पूरी घटना की जांच कर केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

​बिल्डिंग में करीब आधा दर्जन कोचिंग सेंटर चल रहे

​बिल्डिंग में करीब आधा दर्जन कोचिंग सेंटर चल रहे

पुलिस के मुताबिक, बत्रा सिनेमा के पास करीब 300 गज की ‘ज्ञान बिल्डिंग’ में आधा दर्जन के करीब कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। बिल्डिंग में बेसमेंट के अलावा ग्राउंड फ्लोर और ऊपर तीन मंजिलें हैं। हर फ्लोर पर अलग-अलग कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। बेसमेंट में भी क्लास चलती हैं। जबकि ग्राउंड फ्लोर पर दुकानों के अलावा पोस्ट ऑफिस भी है। बिल्डिंग में एक समय में करीब 600 स्टूडेंट्स मौजूद रहते हैं। बिल्डिंग को अंदर से दो भागों में (आगे और पीछे) बांटा गया है। इमारत में सामने की ओर से एंट्री के लिए करीब तीन फुट चौड़ी सीढ़ी है, जबकि पीछे की ओर से एंट्री-एग्जिट के लिए ढाई फुट चौड़ी सीढ़ी है। दोपहर करीब 12:27 बजे पीछे की ओर बनी सीढ़ी के पास लगे बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग गई।

​धुआं और अंधेरा होने से डर गए स्टूडेंट​

​धुआं और अंधेरा होने से डर गए स्टूडेंट​

सीढ़ी के पास आग लगते ही धुआं ऊपर की ओर बढ़ा। हादसे के समय लगभग सभी फ्लोरों पर क्लासेज चल रही थीं। टॉप फ्लोर के हॉल में ‘संस्कृति आईएएस’ की कक्षा में करीब 350 छात्र-छात्राएं मौजूद थे। शॉर्ट सर्किट होते ही बिल्डिंग की बिजली कट गई। धुआं और अंधेरा होने की वजह से स्टूडेंट्स बुरी तरह डर गए। चीख-पुकार के बीच आसपास मौजूद लोग व दूसरे संस्थानों के स्टूडेंट्स भी मदद के लिए वहां पहुंच गए। घायलों को एंबुलेंस और पीसीआर की मदद से बाड़ा हिंदूराव, बाबू जगजीवन राम, ट्रॉमा सेंटर, न्यू लाइफ समेत अन्य अस्पतालों में भेजा गया। दमकल कर्मियों ने 66 स्टूडेंट्स को निकालकर अस्पताल पहुंचवाया। सूत्रों का कहना है देर शाम तक स्टूडेंट्स दम घुटने की शिकायत के बाद अस्पताल पहुंच रहे थे। हादसे में हताहत हुए छात्रों की संख्या में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News