Comscore India रैंकिंग में India.com की लंबी छलांग, जनवरी 2021 में 50 मिल‍ियन से ज्यादा यूनिक व‍िजिटर का मिला प्यार

72


नई दिल्ली: ZEE Digital की प्रमुख वेबसाइट और भारत की सबसे तेजी से बढ़ती इंटरनेट कंपनियों में से एक India.com ने नया मुकाम हासिल कर लिया है. Comscore India के मुताबिक India.com ने जनवरी 2020 से जनवरी 2021 के बीच बीते एक साल में अपने मासिक यूनिक यूजर्स (Unique User) में 4.7 गुना की वृद्धि दर्ज की है.

जैसा कि आप जानते हैं India.com एक बहुभाषी प्लेटफॉर्म है. यह इंडिया के बारे में मुक्कमल न्यूज, एंटरटेनमेंट, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, हेल्थ, लाइफस्टाइल और धर्म जैसे विषयों को कवर करता है. ट्रैवल पर फोकस करते हुए यह देशभर के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों, ऑफबीट डेस्टिनेशन और वीकेंड में घूमने लायक जगहों के बारे में विस्तृत जानकारी भी मुहैया कराता है.

VIDEO

बेहतरीन टेक्नोलॉजी, अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, अनुभवी कंटेंट टीम के साथ India.Com का ब्रांड आज Zee Media की शक्तिशाली पूंजी बनकर उभर रही है. लगातार सफलता हासिल करते हुए India.Com के यूनिक विजिटर की संख्या मई 2020 के 3.5 करोड़ से आगे बढ़ गई है. साल दर साल इस सफलता को आगे बढ़ाते हुए 2021 में India.Com पर आने वाले विजिटरों की मासिक संख्या 5 करोड़ (50 Million) से भी अधिक हो गई है.

ये भी पढ़ें- iPhone 12 का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानें कितना सस्ता हो जाएगा फोन

इस शानदार सफलता पर India.Com के CEO रोहित चड्डा ने कहा है कि India.Com ने पिछले सालों के दौरान कंटेंट इनोवेशन के क्षेत्र में खुद को मानक के रूप में स्थापित कर लिया है. उन्होंने कहा कि हम India.Com को भारतीय और विदेश में बसे भारतीयों के लिए सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम इसे पूरा करने के लिए जो कदम उठा रहे हैं, उसमें रीडर की ओर से मिल रहे प्रोत्साहन हमारी इस प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है.





Source link