Congress Protest: महंगाई, बेरोजगारी पर कांग्रेस का देशव्‍यापी प्रदर्शन आज, पीएम आवास का घेराव करेंगे कांग्रेसी

157
Congress Protest: महंगाई, बेरोजगारी पर कांग्रेस का देशव्‍यापी प्रदर्शन आज, पीएम आवास का घेराव करेंगे कांग्रेसी

Congress Protest: महंगाई, बेरोजगारी पर कांग्रेस का देशव्‍यापी प्रदर्शन आज, पीएम आवास का घेराव करेंगे कांग्रेसी

नई दिल्‍ली: कांग्रेस ने आज देश भर में महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन (Congress Protest) करने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्‍ली में पीएम नरेंद्र मोदी (narendra modi) के आवास को भी घेरने की कोशिश करेंगे। पिछले दिनों ईडी सोनिया गांधी और राहुल (rahul gandhi) से नेशनल हेराल्‍ड मामले में पूछताछ कर रही है। कांग्रेस लगातार संसद में इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। इससे एक कदम और आगे बढ़ते हुए कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर रुख अपनाया है।

गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी का नाम लेकर कहा, मोदी से तो मैं बिल्कुल नहीं डरता। सच्चाई को नहीं दबाया जा सकता है। राहुल ने कहा कि जिसे जो करना है करिए, पर सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता है।

रात से जुटने लगे कार्यकर्ता
कांग्रेस कार्यकर्ता भी गुरुवार रात से ही कांग्रेस के मुख्‍यालय पर जुटने लगे थे। हालांकि दिल्‍ली पुलिस ने इस प्रदर्शन केा अनुमति नहीं दी है। दिल्‍ली पुलिस का कहना था, जंतर मंतर को छोड़कर नई दिल्ली जिले के पूरे इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू। सुरक्षा, कानून व्यवस्था, यातायात कारणों को देखते हुए 5 अगस्त को नई दिल्ली जिले के क्षेत्र में विरोध/धरना/ घेराव की अनुमति नहीं दी जा सकती।

पुलिस ने नहीं दी अनुमति
पुलिस की अनुमति न मिलने पर राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा था, लोकतंत्र में विरोध करना हमारा अधिकार है। परमिशन नहीं दे रही है पुलिस तो ठीक है, रोकिए।

राष्‍ट्रपति भवन तक मार्च, पीएम आवास का घेराव
गुरुवार को कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक सामान पर जीएसटी लगाने के खिलाफ दिल्ली में व्यापक प्रदर्शन, राष्ट्रपति भवन तक मार्च और प्रधानमंत्री के आवास का घेराव करेगी। कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन तक मार्च की अनुमति मांगी गई है और उम्मीद है कि पार्टी के 80 से अधिक सांसदों को वहां तक शांतिपूर्वक जाने दिया जाएगा। पार्टी प्रधानमंत्री आवास के घेराव का कार्यक्रम भी आयोजित करेगी जिसमें सीडब्ल्यूसी के सदस्य और वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। सीडब्ल्यूसी कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई है।

राज्‍यों में होगा ‘राजभवन घेराव’
कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाइयों से कहा है कि पांच अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से ‘राजभवन घेराव’ का आयोजन किया जाए जिसमें विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व सांसद और राज्य इकाई के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

जिला मुख्‍यालयों पर धरना-प्रदर्शन, गिरफ्तारियां
पार्टी ने यह फैसला भी किया कि पंचायत से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस के जनप्रतिनिधि जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News