Corona in India: ‘अब आता-जाता रहेगा कोरोना, चीन में देरी से पहुंचा है ओमीक्रोन वेव’

178

Corona in India: ‘अब आता-जाता रहेगा कोरोना, चीन में देरी से पहुंचा है ओमीक्रोन वेव’

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona in Delhi) फिलहाल नियंत्रण में है। लेकिन जिस प्रकार यह वायरस रूप बदल कर इम्यूनिटी को चकमा देता आ रहा है, उसे देखते हुए यह तो कहा जा सकता है कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। पिछले कुछ दिनों में चीन (Corona in China) , सिंगापुर, साउथ कोरिया में नए सिरे से संक्रमण देखा जा रहा है, वहां पर ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट (Omicron New Variant) फैलने की बात हो रही है। लेकिन, भारतीय डॉक्टरों का कहना है कि हमें इसको लेकर चिंतित नहीं होना है। कोरोना ऊपर नीचे होता रहेगा, लेकिन अब पहले जैसी मारक क्षमता वाला यानी लीथल होने की संभावना बहुत कम है। भारत में नेचुरल और वैक्सीन, दोनों प्रकार की इम्यूनिटी बाकी देशों की तुलना में काफी बेहतर है। इसलिए, फिलहाल डरने वाली बात नहीं है।

चीन, सिंगापुर में देरी से पहुंचा ओमीक्रोन वेव

सफदरजंग के कम्युनिटी मेडिसिन के एचओडी डॉ. जुगल किशोर ने बताया कि चीन, सिंगापुर और अन्य देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की वेव थोड़ा लेट पहुंची है। जब यहां पर ओमिक्रॉन चल रहा था, तो वहां पर यह नहीं था। अब वहां पर यह वेरिएंट देखा जा रहा है। एक बात यह भी सामने आ रही है कि नया ओमिक्रॉन पहले वाले से थोड़ा ज्यादा तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन वैक्सीन की इम्यूनिटी को आसानी से बाइपास कर रहा है। यह भारत में भी देखा गया है, लेकिन जो लोग पहले कोरोना के अल्फा, बीटा, या डेल्टा से संक्रमित हुए, उन पर ओमिक्रॉन का असर बहुत कम हुआ। भारत में घबराने वाली बात नहीं है। यहां ओमिक्रॉन अच्छे से फैला है और वैक्सीनेशन का ग्राफ भी बहुत अच्छा है।

चीन ने दुनिया को बरगलाया

कोविड एक्सपर्ट डॉक्टर अंशुमान ने कहा कि चीन एक बड़ा देश है, लेकिन कोरोना को लेकर चीन की तरफ से दुनिया को सही-सही कभी जानकारी नहीं दी गई। खासकर डाटा को लेकर। न तो दुनिया को यह पता है कि वहां पर कितने मामले आए और कितने की जान गई। कितने लोगों को वैक्सीन लगी है। वहां पर कोरोना के खिलाफ नेचुरल इम्यूनिटी कितनी है? यह सब आज भी सवालों के घेरे में है? लेकिन मात्र 3100 मामले में लॉकडाउन लगा देना संदेश पैदा कर रहा है। मेरी अपनी राय है कि इसके पीछे चीन की कोई चाल है, वह चाहता है कि दुनिया कोरोना के खौफ में रहे, लॉकडाउन लगा दे, जिससे उन देशों की इकॉनमी प्रभावित हो। इतना कहा जा सकता है कि जो वेरिएंट फैल रहा है, वह कोई बहुत नया नहीं है और उसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं है। इसलिए भारत को फिलहाल इससे डरने की जरूरत नहीं है।

अब आता-जाता रहेगा कोरोना

दोनों एक्सपर्ट ने कहा कि कोरोना आता जाता रहेगा, कई सालों तक ऐसा ही रहने का अनुमान है। जैसे आज भी स्वाइन फ्लू है। इसलिए पैनिक न हो। ऐसा बहुत कम देखा गया है कि एक ही वायरस बार बार बहुत ज्यादा मारक क्षमता के साथ आए। जिस प्रकार डेल्टा ने मारक क्षमता दिखाई थी, अब वैसी स्थिति फिर से बनने की संभावना बहुत कम है। बावजूद अपील है कि कोविड बिहेवियर का पालन करें और वैक्सीनेशन जरूर कराएं।

भारत में कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link