Corona Positive निकला ताजमहल देखने आया अर्जेंटीना का नागरिक गायब, नाम-पता सब दिया गलत, मचा हड़कंप

98
Corona Positive निकला ताजमहल देखने आया अर्जेंटीना का नागरिक गायब, नाम-पता सब दिया गलत, मचा हड़कंप

Corona Positive निकला ताजमहल देखने आया अर्जेंटीना का नागरिक गायब, नाम-पता सब दिया गलत, मचा हड़कंप

BF.7 Variant Covid Alert India: उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना अलर्ट को लेकर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक विदेशी पर्यटक कोरोना संक्रमित पाया गया। हालांकि अब वो फरार है, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के पास उसकी कोई डिटेल नहीं है। पर्यटक ने अपनी पता, मोबाइल नंबर सब गलत बताया था।

 

foreigner tourist corona positive in agra

हाइलाइट्स

  • कोराना संक्रमित निकला आगरा आया विदेशी पर्यटक
  • स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है उसकी असली जानकारी
  • लापता संक्रमित को तलाशने में लगाना पड़ा खुफिया विभाग
  • चीन में फैले BF.7 कोरोना वैरिएंट को लेकर भारत में भी अलर्ट
आगरा: चीन में फैले BF.7 कोरोना वैरिएंट (Corona Variant) को लेकर भारत भी अलर्ट हो चुका है। इसी बीच यूपी के आगरा में ताजमहल (Taj Mahal) घूमने आया अर्जेंटीना निवासी विदेशी पर्यटक संक्रमित निकला है। वह 26 दिसंबर को ताजमहल आया था। जांच के दौरान विदेशी पर्यटक ने जो ब्यौरा दिया था वह गलत पाया गया है। कोरोना अलर्ट के बीच एक विदेशी संक्रमित पर्यटक के गायब होने से हड़कंप मच गया है। अब उसे तलाशने के लिए कई विभाग अलर्ट पर हैं। सीएमओ ने सभी होटलों से पर्यटक डिटेल साझा की है। इस मामले में एक और बड़ा लापरवाही सामने आई है। जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विदेशी पर्यटक के टिकट की जांच नहीं की, ना ही उसका पासपोर्ट और अन्य डिटेल मांगी।

बताजा जा रहा है कि विदेशी पर्यटक संक्रमित निकला है, वह अर्जेंटीना से आया है। 26 दिसंबर को स्वास्थ्य अधिकारियों ने उसका सैंपल लिया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पर्यटक से सिर्फ उसका मोबाइल नंबर लिया था। पर्यटक ने अपने देश का नाम अर्जेंटीना लिखवाया है। नमूना लेने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पर्यटक से यही नहीं पूछा कि वह किस होटल में रुका है। पासपोर्ट या अन्य पहचान पत्र का रेकॉर्ड भी नहीं लिया। अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पर्यटक की तलाश की जा रही है। हेल्पडेस्क के रिकॉर्ड को दिखावाया जा रहा है, उसमें पर्यटक की ओर से जो मोबाइल नंबर दिया था, वह भी गलत है।

हेल्प डेस्क ने नहीं ली सही जानकारी

विदेशों से आने वाले सभी पर्यटकों की जांच नहीं की जा रही है। केवल संदिग्ध पर्यटकों के ही नमूने लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की हेल्प डेस्क पर मौजूद अधिकारी भी पर्यटकों की सही जानकारी नहीं जुटा रहे हैं। सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि हेल्प डेस्क पर पर्यटक ने जो नाम और देश का नाम बताया है, वह भी गलत होने की आशंका है। उन्होंने होटलों के प्रबंधकों और एसोसिएशन को पत्र जारी कर पर्यटक की ओर से बताए गए नाम और देश के नाम के आधार पर जानकारी मांगी है। साथ ही पर्यटक को तलाशने के लिए पुलिस के खुफिया विभाग से भी जानकारी साझा की है।

चीन की फ्लाइट पर रोक की मांग

चीन में फैला BF.7 कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में चिंता बढ़ गई है। आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पीएन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से चीन से आने वाली फ्लाइट (Flight) पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि जिन देशों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है, वहां से आने वाली सभी उड़ानों को तत्काल बंद कर दिया जाए, ताकि देश में संक्रमण न फैले।
रिपोर्ट – सुनील साकेत

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News