Corona Virus को लेकर स्वास्थ्य विभाग का मॉकड्रिल,जांच में बंद मिला ऑक्सीजन प्लांट,जानिए जेएलएन अस्पताल का हाल

38
Corona Virus को लेकर स्वास्थ्य विभाग का मॉकड्रिल,जांच में बंद मिला ऑक्सीजन प्लांट,जानिए जेएलएन अस्पताल का हाल

Corona Virus को लेकर स्वास्थ्य विभाग का मॉकड्रिल,जांच में बंद मिला ऑक्सीजन प्लांट,जानिए जेएलएन अस्पताल का हाल

Rajasthan News : अजमेर में कोविड-19 महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मॉकड्रिल किया है। मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्राचार्य अधीक्षक ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें एक ऑक्सीजन प्लांट बंद पाया गया। प्रिंसिपल व अधीक्षक ने बायो मेडिकल वेस्ट इंजीनियर को तुरंत बदलने के लिए दिशानिर्देश दिए है।

 

हाइलाइट्स

  • अजमेर में स्वास्थ्य विभाग का मॉकड्रिल
  • एक ऑक्सीजन प्लांट पाया गया बंद
  • तुरंत बदलने के दी निर्देश
  • 1770 सैंपल जिनोम सिक्वेंसीनग के लिए भेजे जयपुर
अजमेर : कोरोना के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद सतर्कता और सावधानी पर जोर दिया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देश पर आज सभी अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए जरूरी संसाधनों और साधनों की परख के लिए मॉकड्रिल की गई। अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भी मॉकड्रिल की गई है। जिसमें जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ वीबी सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ नीरज गुप्ता मौजूद रहे। जेएलएन अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही कोविड प्रभावित मरीजों के लिए अलग से तैयार वार्ड में सभी व्यवस्थाओं की जांच परख की गई है।

ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में नहीं मिला

जांच के दौरान एक ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में नहीं मिला। उन्होंने जब जानकारी ली तो पता चला कि उसका ऑयल फिल्टर काम नहीं कर रहा था। इसे लेकर प्रिंसिपल व अधीक्षक ने बायो मेडिकल वेस्ट इंजीनियर को तुरंत बदलने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सभी व्यस्थाएं दुरस्त मिली और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने भरोसा दिलाया कि अगर एक बार फिर कॉविड अपना प्रभाव दिखायेगा तो उससे निपटने के लिए सभी मेडिकल सुविधाएं मौजूद है। इसके अलावा COVID जांच का काम भी लगातार जारी है।
navbharat times -76 साल के बुजुर्ग ने लगाई ऐसी दौड़ कि जीत लिया राजस्थान,जानिए इस उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर युवाओं को क्या दिया संदेश

1770 सैंपल जिनोम सिक्वेंसीनग के लिए जयपुर भेजे गए

जेएलएन अधीक्षक नीरज गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जेएलएन, जनाना सहित सेटेलाइट हॉस्पिटल में करीब 11 ऑक्सीजन प्लांट है। इसके साथ ही एक लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट भी है। सभी प्लांट सुचारू रूप से चालू है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की और से दिए गए ऑक्सीजन प्लांट प्रेशर प्योरिटी के कारण खराब है। इसे लेकर कई बार शिकायत भी की गई है। इसे जल्द सही करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि जो भी कोविड पॉजिटिव आता है उसके सैंपल जीनोम सिक्वेंसीनग को लेकर जयपुर भेजे जाएं। वर्ष 2022 में लगभग 1770 सैंपल जिनोम सिक्वेंसीनग के लिए जयपुर भेजे हैं। जिसमें अभी तक नए वैरीअंट को लेकर कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट दिनेश गहलोत

पुलिस के सामने बेखौफ बदमाश,कैमरा देख बोले फोटो सही लेना : देखें वीडियो

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News