coronavirus cases 2021 :प्रदेश में सक्रिय केस 400 से कम, 339 ऑक्‍सीजन प्लांट हुए क्रियाशील

83

coronavirus cases 2021 :प्रदेश में सक्रिय केस 400 से कम, 339 ऑक्‍सीजन प्लांट हुए क्रियाशील

coronavirus cases बीते 24 घंटों में मिले 22 नए केस

लखनऊ, (coronavirus cases) दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा उत्‍तर प्रदेश के हालात तेजी से बेहतर हो रहे हैं। सक्रिय केस हो या फिर टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की बात प्रदेश सरकार द्वारा समय पर लिए गए निर्णयों का ही परिणाम है (corona cases) कि आज सर्वाधिक जनसंख्‍या वाला यूपी दूसरे प्रदेशों से कोरोना पर लगाम लगाने में अव्‍वल है।(coronavirus cases)

कम समय में टेस्टिंग क्षमता को तेजी से बढ़ाते हुए आज प्रदेश में रोजाना ढाई लाख कोरोना के टेस्‍ट किए जा रहे हैं। (corona cases) अब तक प्रदेश में 7,10,73,105 कोरोना की जांचें की जा चुकी हैं। (corona cases) बीते 24 घंटों में 187218 कोविड सैम्पल की जांच की गई ज‍िसमें 22 नए केस मिले।

(coronavirus cases) प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या अब 400 से कम होकर 345 हो गई है। जो दूसरे प्रदेशों से काफी बेहतर है। दूसरे राज्यों में यूपी की तुलना में कई गुना ज्यादा नए केस रोजाना आ रहे हैं (corona cases) वहीं सीएम योगी के कुशल नेतृत्‍व में लिए गए निर्णयों से प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्‍या तेजी से घटी है। (coronavirus cases) आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश से काफी कम आबादी वाले अन्य राज्यों में अब भी संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सका है। (corona cases) सक्रिय केसों की बात करें तो जहां यूपी में सक्रिय केस रोजाना कम हो रहे हैं। (corona cases) वहीं महाराष्ट्र में 49,752, केरल में 1,59,355, कर्नाटक में 19,784, तमिलनाडु में 18,603, आंध प्रदेश में 13,677, उड़ीसा में 7,885, असम में 6,658, पश्चिम बंगाल में 9,217, तेलंगाना में 6,276 कुल कोरोना के एक्टिव केस दर्ज किए गए।

(coronavirus cases) 339 ऑक्‍सीजन प्‍लांट हुए क्रियाशील

(corona cases) संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर अब तक पूरे प्रदेश में 339 ऑक्‍सीजन प्‍लांट क्रियाशील किए जा चुके हैं। (coronavirus cases) प्रदेश में लगभग 552 ऑक्‍सीजन प्‍लांट को क्रियाशील करने का लक्ष्‍य राज्‍य सरकार ने निर्धारित किया है। (corona cases) इन सभी ऑक्‍सीजन प्‍लांट के सक्रिय होने से भविष्‍य में भी प्रदेश के अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन की किल्‍लत नहीं होगी। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है। (corona cases) वहींपॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही।

(corona cases) टीकाकरण में यूपी अव्‍वल

(corona cases) 24 करोड़ के आबादी वाले उत्तर प्रदेश से देश के दूसरे प्रदेश टीकाकरण में कहीं पीछे हैं। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में जहां कम आबादी होने के बावजूद टीकाकरण धीमी गति से चल रहा। (corona cases) वहीं यूपी लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। (corona cases) यूपी में अब तक 06 करोड़ 53 लाख से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है। (corona cases) जिसमें अब तक 5 करोड़ 49 लाख से अधिक पहली डोज और एक करोड़ 03 लाख से अधिक दूसरी डोज दी जा चुकी है।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News