Coronavirus Curfew: महाराष्‍ट्र: 15 दिनों के कर्फ्यू का ऐलान, बाजार में उमड़ी भीड़

209


मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को घोषणा की कि 14 अप्रैल से 15 दिनों तक राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने राज्य के लोगों को सोशल मीडिया के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि बुधवार की रात 8 बजे से कर्फ्यू शुरू होगा और इमरजेंसी सर्विसेज की छूट दी गई है.

केंद्र से मांगी मदद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान स्टेट में ‘लॉकडाउन की तरह’ पाबंदियां लागू रहने तक धारा 144 लागू रहेगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की आपूर्ति और बेड की कमी है और रेमडेसिविर की मांग बढ़ गई है. उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से मदद मांगी. उन्होंने कहा कि केंद्र को एयरफोर्स के जहाजों का इस्तेमाल कर राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोगियों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में मदद करनी चाहिए.

‘कोरोना खिलाफ युद्ध शुरू’ 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध एक बार फिर शुरू हो गया है’. उन्होंने कहा कि Covid-19 के मामलों में बढ़ोतरी होने से महाराष्ट्र के स्वास्थ्य ढांचे पर दबाव काफी बढ़ गया है. ठाकरे ने कहा कि धारा 144 लागू होने के कारण राज्य सरकार अगले एक महीने तक हर गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति को तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल नि:शुल्क मुहैया कराएगी.

यह भी पढ़ें: West Bengal Election 2021: बैन हटते ही पहली रैली में ममता का बीजेपी पर पलटवार, बोलीं- मैं स्ट्रीट फाइटर हूं

बाजारों में उमड़ी भीड़

दूसरी तरफ कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की घोषणा के पहले बाजारों में एक साथ भीड़ उमड़ पड़ी. मंगलवार शाम लोग अफरातफरी में घरों से जरूरी सामान खरीदने के लिए दुकानों में पहुंचने लगे. जैसे ही लोगों को पता लगा कि सीएम उद्धव राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे लोग सब्जियां और जरूरी सामान खरीदने के लिए दुकानों की तरफ भागे.

लगातार बिगड़ रहे हालात

बता दें, बीते कई दिनों से महाराष्ट्र में रोज संक्रमण के मामले में तेज बढ़ोतरी हो रही है. मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों के अलावा औरंगाबाद जैसे जिलों में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. राज्य में इस महीने की शुरुआत में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया. 

LIVE TV 





Source link