Coronavirus News: अम्मा के निधन की खबर, लेकिन नर्स ने हिम्मत नहीं हारी, पीपीई किट पहनकर पहुंच गईं ड्यूटी पर

142


Coronavirus News: अम्मा के निधन की खबर, लेकिन नर्स ने हिम्मत नहीं हारी, पीपीई किट पहनकर पहुंच गईं ड्यूटी पर

हाइलाइट्स:

  • अम्मा की मौत के बाद भी ड्यूटी पर पहुंच गई नर्सिंग ऑफिसर
  • कहा- अपनी अम्मा के चेहरे को हर कोविड मरीज में देखती हूं
  • मुझे दुख है कि अपनी अम्मा का अंतिम दर्शन नहीं कर पाई

नई दिल्ली
रविवार 12.30 बजे, नर्सिंग ऑफिसर राखी की अम्मा की मौत हो गई। तीन साल से वह अपनी अम्मा से नहीं मिली थीं। एक तरफ अम्मा के अंतिम दर्शन तो दूसरी तरफ कोविड की ड्यूटी। राखी ने अपने काम को चुना और उसने कोविड ड्यूटी करने का फैसला किया। अपनी अम्मा की मौत के गम के बाद भी राखी ने रविवार को पीपीई किट पहना और ड्यूटी निभाने पहुंच गई्। राखी ने कहा कि मैं अपनी कोविड ड्यूटी की वजह से केरल नहीं जा सकती थी। मेरी नाइट शिफ्ट है और मैं अपने मरीजों को सबसे पहली प्राथमिकता देती हूं। मैं केरल जाती भी तो अम्मा का चेहरा नहीं देख सकती थी। मैंने अपना कर्तव्य निभाया, क्योंकि मैं अपनी अम्मा के चेहरे को हर कोविड मरीज में देखती हूं और उनकी सेवा करना मेरा पहला धर्म है।

राखी एम्स में नर्सिंग ऑफिसर हैं। मूलरूप से केरल की रहने वाली हैं। राखी के पति राजीव भी नर्सिंग ऑफिसर हैं। राखी जब एक साल की थीं, तब उनकी मां की मौत हो गई थी। राखी का लालन-पालन, पढ़ाई सब उनकी दादी ने किया। राखी अपनी दादी को ही अम्मा बोलती हैं। रविवार को त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज में कोविड से पीड़ित राखी की अम्मा का निधन हो गया। राखी ने बताया कि 2014 में उनकी शादी राजीव से हुई। पिछले तीन साल से राखी अपनी अम्मा से नहीं मिली थीं। वह प्रेग्नेंट थी, इसलिए केरल नहीं जा सकीं। जब बेबी हुआ तो कोरोना शुरू हो गया और फिर लॉकडाउन हो गया। बेबी एक साल का हो चुका है, लेकिन वह अपनी अम्मा से नहीं मिल पाई थीं। इस बार जुलाई में केरल जाने का प्लान था, लेकिन इस बीच उनकी अम्मा भी कोविड का शिकार हो गईं। राखी ने बताया कि उनकी अम्मा पहले से सीओपीडी, डायबिटीज की शिकार थी। उन्हें कोविड की वजह से न्यूमोनिया हो गया और बाद में वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन उनकी जान नहीं बची।

कोरोना वायरस के कहर से दुनिया को जल्‍द मिलेगी मुक्ति? ताजा शोध में बड़ा खुलासा
राखी के लिए कोविड ड्यूटी करना आसान नहीं। एक साल का बेबी है। इसी 25 अप्रैल से ड्यूटी लगी है। खुद को संक्रमण से बचाकर काम करना, आईसीयू की ड्यूटी करना, जहां पर सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा रहता है। इस चुनौती के बाद भी राखी अडिग हैं और अम्मा की मौत के बाद भी कर्तव्य व दायित्व के रास्ते को ही चुना है। राखी ने कहा कि मेरी अम्मा जिस अस्पताल में एडमिट थीं, उसका इलाज तो कोई डॉक्टर, नर्स ही कर रही होगी। आज सभी हेल्थकेयर वर्कर अपनी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। मैं भी इसी प्रकार ड्यूटी कर रही हूं और किसी के मां, पाता, भाई, बहन के इलाज में लगी हुई हूं। अभी एम्स में कोविड की वजह से स्टाफ की कमी हो गई है। ऐसे में ड्यूटी सबसे पहले हैं। मुझे दुख है कि जिस अम्मा ने मुझे इस लायक बनाया, उनके अंतिम दर्शन मैं नहीं कर पाई।

AIIMS

नर्सिंग ऑफिसर राखी (फोटो इनसेट में)



Source link