coronavirus updates : जयपुर में मिले अमेरिकन वेरिएंट xbb 1.5 के बाद राजस्थान में कोरोना का खौफ, 11 नए पॉजिटिव मिले

83
coronavirus updates : जयपुर में मिले अमेरिकन वेरिएंट xbb 1.5 के बाद राजस्थान में कोरोना का खौफ, 11 नए पॉजिटिव मिले

coronavirus updates : जयपुर में मिले अमेरिकन वेरिएंट xbb 1.5 के बाद राजस्थान में कोरोना का खौफ, 11 नए पॉजिटिव मिले


coronavirus rajasthan updates : राजस्थान में ओमिक्रॉन के अमेरिकन वेरिएंट xbb 1.5 के मिलने के बाद पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर फिर से खौफ पैदा हो गया। लेकिन चिकित्सा विभाग की ओर से जारी पिछले 24 घंटों के आंकड़ों में प्रदेश के सिर्फ 5 जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। नए मिले सभी मामले जयपुर से हैं।

 

हाइलाइट्स

  • राजस्थान में कोरोना वायरस के 11 संक्रमित मिले
  • सभी 11 पॉजिटिव राजधानी जयपुर से मिले हैं
  • प्रदेश के सभी 33 जिलों में 6962 सेंपल लिए गए थे
  • प्रदेश में कोराना वायरस से संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 71 पहुंची
जयपुर: पिछले 24 घंटों में राजस्थान में कोरोना वायरस (rajasthan corona update) के 11 संक्रमित मिले हैं। सभी 11 पॉजिटिव जयपुर से हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (rajasthan health department) की ओर से जारी आंकडों के अनुसार प्रदेश के सभी 33 जिलों में 6962 सेंपल लिए गए थे। इनमें 11 सेंपल जांच में कोविड पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ प्रदेश में कोराना वायरस से संक्रमित एक्टिव केस (corona cases in rajasthan) की संख्या 71 पहुंच गई है। 7 पॉजिटिव मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं या अस्पताल से छुट्‌टी मिली है।

राजस्थान में कहां कहां फैला है कोरोना संक्रमण?

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की बात करें तो दौसा जिले में एक मरीज उपचाराधीन है। 65 संक्रमित जयपुर में हैं, जिनका उपचार चल रहा है। 1 पॉजिटिव जैसलमेर में है। जालौर में 2 कोरोना पॉजिटिव है और 2 मरीज ही उदयपुर में कोरोना संक्रमित हैं।
navbharat times -Jaipur Corona Cases: पूरे राजस्थान में सिर्फ यहां मिले कोरोना संक्रमित, देखें पूरी लिस्ट

कहां से खत्म हुआ कोरोना ?

प्रतापगढ़ में एक कोरोना मरीज की रिकवरी के बाद अब पूरा जिला कोरोना मुक्त हो चुका है। इसी तरह जयपुर में 5 कोविड पेशेंट ठीक हुए हैं। लेकिन राजधानी में अब भी 65 लोगों को कोरोना संक्रमण है जिनका उपचार चल रहा है। इस तरह प्रदेश के 5 जिलों में कोरोना संक्रमण केस दर्ज है और 18 जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं है।
navbharat times -एसीबी के नए मुखिया हेमंत प्रियदर्शी के गले की फांस बना ये आदेश! जानिए क्या है मामला?

अमेरिका से जयपुर पहुंचा मिक्रॉन का सब वैरिएंट XBB 1.5

एक दिन पहले जयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट का मरीज मिलने से हड़कंप मच गया था। मरीज ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट XBB 1.5 से संक्रमित बताया गया है। कोरोना का ये वैरिएंट अमेरिका का है, संक्रमित जयपुर के सोडाल में रहने वाला छात्र है। अमेरिका से लौटने के बाद उसे बुखार आया टेस्ट कराया गया तो संक्रमित मिला। बताया जा रहा है कि इस वेरिएंट की रफ्तार पहले के वैरिएंट से 104 गुना ज्यादा तेज है।

कोटा में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, फसलें बर्बाद, देखें किसानों का हाल

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News