Covid-19 news : त्योहारी सीजन में कोरोना की थर्ड वेव का खतरा? डॉक्टर गुलेरिया की ये सलाह सबको सुननी चाहिए

63


Covid-19 news : त्योहारी सीजन में कोरोना की थर्ड वेव का खतरा? डॉक्टर गुलेरिया की ये सलाह सबको सुननी चाहिए

नई दिल्ली
त्योहारी सीजन के साथ ही देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका भी बढ़ गई है। दूसरी लहर की शुरुआत भी इसी तरह त्योहारी सीजन में हुआ था जब इसी साल मार्च में होली के बाद कोरोना के मामले अचानक बढ़ने लगे थे। एक-डेढ़ महीने में ही दूसरी लहर ने ऐसी रफ्तार पकड़ ली जिससे हर तरफ हाहाकार मच गया था। कहीं ऑक्सिजन की कमी तो कहीं जरूरी दवाइयों की कमी, कहीं बेड के लिए मारामारी तो कहीं सड़क पर दम तोड़ते मरीज। दूसरी लहर के पीक के वक्त को याद करने भर से शरीर में सिहरन सी दौड़ जाती है। अब दूसरी लहर काबू में तो है लेकिन आगे दशहरा, दिवाली, छठ जैसे त्योहार तीसरी लहर के खतरे को बढ़ा रहे हैं। ऐसे में एम्स डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की सलाह सबको सुननी चाहिए।

‘त्योहारों में खुशियां घर लाएं, कोरोना संक्रमण नहीं’
डॉक्टर गुलेरिया ने लोगों से अपील की है कि त्योहार मनाइए, खुशियां मनाइए लेकिन यह ध्यान रखें कि त्योहारों में खुशियां घर लाएं, कोरोना संक्रमण नहीं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुलेरिया के एक वीडियो स्टेटमेंट को शेयर किया है जिसमें उन्होंने लोगों से त्योहारों के दौरान और ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘मेरी सबलोगों को यही सलाह रहेगी कि आप त्योहार मनाएं लेकिन उस तरह से मनाएं जिससे ये इन्फेक्शन न फैले। कोविड अप्रोप्रिएट बिहैवियर अपनाएं। यह भी ठीक नहीं होगा कि हमने त्योहार मनाया लेकिन उसके कारण हमारे ही इलाके में केसेज बढ़ गए और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, आईसीयू में जाना पड़े। ये तो त्योहार का एक नेगेटिव इफेक्ट हो जाएगा। इसलिए त्योहार भी मनाएं, खुशियां भी रखें लेकिन कोविड अप्रोप्रिएट बिहैवियर के साथ।’

Coronavirus India : देश में 209 दिन में सबसे कम कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में 18,346 नए मामले
‘समझना होगा कि वायरस अभी भी मौजूद है’
डॉक्टर गुलेरिया ने कहा, ‘हमारा फेस्टिव सीजन शुरू हो रहा है। कई त्योहार ऐसे आ रहे हैं जिसे हम परिवार वालो और दोस्तों के साथ मनाना चाहते हैं। चाहे दशहरा की बात करें, दुर्गा पूजा की बात करें, करवा चौथ की बात करें, दिवाली की बात करें या छठ पूजा की बात करें, ऐसे कई त्योहार हैं जो अब आ रहे हैं। लेकिन जैसे-जैसे ये त्योहार आ रहे हैं तो हमें सावधानी भी बरतने की जरूरत है। क्योंकि हमें ये समझना चाहिए कि ये वायरस अभी भी मौजूद है और यह वायरस मौका ढूंढ रहा है कि कैसे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैले और ज्यादा पनपे।’

‘मास्क, हैंड सैनिटाइजेशन, फीजिकल डिस्टेंसिंग…यही बचाएंगे कोरोना से’
गुलेरिया ने कहा, ‘कोरोना को रोकने के लिए कोविड अप्रोप्रिएट बिहैवियर बहुत जरूरी है। हमेशा हम अपना मास्क लगाकर रखें , अच्छी तरह से लगाकर रखें जिससे हमें इन्फेक्शन न हो और औरों को हमसे इन्फेक्शन न हो। फीजिकल डिस्टेंसिंग रखें, जिससे वायरस ज्यादा फैल न पाए। हाथ नियमित तौर पर धोएं और भीड़ इकट्ठी न होने दें। अगर हम भीड़भाड़ वाली जगह पर हों तो उससे बचे।’

navbharat times -कोरोना से मौत पर 30 दिनों में देना ही होगा मुआवजा, राज्य नहीं कर सकते ना-नुकुर: SC
देश में कोरोना के ऐक्टिव केस 203 दिनों में सबसे कम
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बुधवार को बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,333 नए मामले सामने आए। इस दौरान कोरोना से 278 लोगों की मौत हो गई। बीते 24 घंटों में कुल 24,770 संक्रमित ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,31,75,656 हो गई है। भारत की रिकवरी दर 97.94 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। कोरोना के ऐक्टिव केस फिलहाल 2,46,687 हैं, जो 203 दिनों में सबसे कम है। अभी ऐक्टिव केस देश के कुल मामलों का 0.73 प्रतिशत हैं।

guleria



Source link