Covid Update: एक्सपर्ट ने कहा, नया वेरिएंट आने पर ही दिल्ली को होगा खतरा

309

Covid Update: एक्सपर्ट ने कहा, नया वेरिएंट आने पर ही दिल्ली को होगा खतरा

नई दिल्ली: दिल्ली में फिलहाल कोरोना नियंत्रण में है। रोजाना आने वाले नए मामले और संक्रमण दर अपने न्यूनतम स्तर पर हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि दिल्ली में अब तक दो मेजर पीक आ चुका है। अब अगर कोई नया वेरिएंट नहीं आता है तो नई पीक का खतरा कम है। ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन और कोविड से बचने के नियमों का पालन दिल्ली वालों को नई लहर से बचा सकता है।

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की कम्युनिटी मेडिसिन की एक्सपर्ट डॉ. प्रज्ञा शर्मा ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की कमी की दो प्रमुख वजहें हैं। सबसे पहली वजह यह है कि लगभग 88 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, जिसमें 68 लाख को पहली और 20 लाख को दूसरी डोज लगी है। दूसरी वजह दिल्ली ने दो मेजर पीक झेली है। इस दौरान, संक्रमण होने की वजह से लोगों में नेचुरल एंटीबॉडी बनी है। नेचुरल एंटीबॉडी वैक्सीन की तुलना में ज्यादा कारगर होता है, क्योंकि इसमें वायरस के सभी प्रोटीन कवर होते हैं। बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें संक्रमण हुआ लेकिन असर नहीं हुआ। ऐसे लोगों ने न तो जांच कराई और न ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। यह कहा जा सकता है कि दिल्ली की कुल आबादी (1.90 करोड़) के लगभग 60 पर्सेंट लोगों के पास कोरोना वायरस के खिलाफ इम्युनिटी है।

Delhi Corona Update: दिल्ली में आज कोरोना के 50 से भी कम मामले, 15 महीने बाद इतने कम केस
डॉक्टर ने कहा कि दिल्ली में दूसरी मेजर पीक इसलिए आई थी, क्योंकि नया वेरिएंट डेल्टा फैला हुआ था। यह वेरिएंट बहुत ही संक्रामक था। इसकी वजह से बड़ी आबादी संक्रमित हुई और उनमें नेचुरल एंटीबॉडी बनी। अब ऐसे में अगर दिल्ली में कोई नया वेरिएंट नहीं आता है, तब तक मेजर पीक की संभावना कम है। अगर कोई नया वेरिएंट वैक्सीन और नेचुरल एंटीबॉडी को बाइपास करने की क्षमता के साथ आता है तभी नया पीक आ सकता है। मगर, कोई भी पीक पहले जैसा नहीं हो सकता।

मणिपाल हॉस्पिटल की इन्फेक्शन एक्सपर्ट डॉ. अंकिता बैद्या ने कहा कि फिलहाल दिल्ली में एंटीबॉडी एक बड़ी आबादी में बन चुकी है। यही वजह है कि छूट के बाद भी अभी स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोगों का बर्ताव बदल रहा है, वह आने वाले समय में चिंता की वजह हो सकती है। लोग लापरवाह हो गए हैं, घूमना फिरना शुरू कर दिया है। भीड़ में जाने लगे हैं। मास्क ठीक से नहीं पहन रहे। ये सब कोरोना की नई लहर को बुलावा देने जैसा है।
navbharat times -Corona 3rd Wave: IMA ने चेताया, तीसरी लहर तय, लापरवाही पड़ेगी भारी
डॉक्टर अंकिता ने कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर जिम्मेदारी निभानी होगी। लोग जितना लापरवाह होंगे, संक्रमण उतना फैलेगा और वायरस को उतना ही मल्टीप्लाई करने का मौका मिलेगा। वायरस को रूप बदलने में आसानी होगी। लोग नियमों का पालन करें, मास्क पहनें और वैक्सीन लगवाएं।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link