क्रिकेटर गौतम गंभीर उतरेंगे राजनीति में, जानिए किस पार्टी की टिकट पर लड़ सकते है चुनाव ?

249

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जब कोई क्रिकेटर राजनीती में आ रहा हो. पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू, चेतन चौहान, कीर्ति आजाद, मोहम्मद अज़रुदीन इनका सबका राजनीति से गहरा नाता है.

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ गौतम गंभीर बेशक टीम से बाहर चल रहे हो लेकिन अब वह राजनीती के मैदान में उतरने का मन बना रहे है. वह जल्द ही राजनीति में आ सकते है. इसको लेकर खबरों के बाज़ार में काफी हल चल है. आपको बता दे गंभीर दिल्ली के रहने वाले है. ऐसे में वह दिल्ली से ही चुनाव लड़ सकते है.

imgpsh fullsize 5 6 -

भाजपा की टिकट से दिल्ली में लड़ सकते है चुनाव

सूत्रों के अनुसार गौतम गंभीर एक नई पारी खेलने जा रहे है. गौतम गंभीर को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नई दिल्ली से टिकट दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा ने दिल्ली में अपनी पकड़ बनाने के लिए गौतम गंभीर के तौर पर ऐसा चेहरा चुना है, जो वहां का हो और उसकी लोकप्रियता भी लोगों में नजर आए. बीजेपी पिछले कई सालों से दिल्ली में सत्ता से बाहर है और पार्टी को लगता है कि गौतम गंभीर आम आदमी पार्टी से लोहा लेने में कामयाब होंगे. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में अभी तक किसी की तरफ से कोई पुष्टि नहीं है.

गौतम गंभीर ने भी बतौर क्रिकेटर अभी खेल छोड़ा नहीं है. फिर भी वह लंबे समय से टीम से बाहर हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि गंभीर क्रिकेट को अलविदा कह कर सियासी पारी की शुरुआत करेंगे.

imgpsh fullsize 6 5 -

भारत के लिए 2016 में खेला था आखिरी टेस्ट

पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने आखिरी टेस्ट साल  2016 और आखिरी वन-डे साल 2013 में खेला था। उन्होंने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वन-डे, 37 टी-20 मैच खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने और 154 आईपीएल मैच भी खेले हैं. आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनकी कप्तान में दो बार खिताब भी जीता है.