Cyclone Tauktae: चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ का असर, आज दिल्ली, राजस्थान और यूपी समेत इन राज्यों में बारिश

411
Cyclone Tauktae: चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ का असर, आज दिल्ली, राजस्थान और यूपी समेत इन राज्यों में बारिश

Cyclone Tauktae: चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ का असर, आज दिल्ली, राजस्थान और यूपी समेत इन राज्यों में बारिश

हाइलाइट्स:

  • चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ का असर अब उत्तर भारत के मौसम पर
  • 19 और 20 मई को उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश के आसार
  • गुजरात से राजस्थान की तरफ मुड़ गया है चक्रवाती तूफान ‘ताउते’

नई दिल्ली
चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ का असर अब उत्तर भारत के मौसम पर भी साफ दिखने लगा है। ऐसे में आज दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। दरअसल, तूफान ‘ताउते’ गुजरात से राजस्थान की तरफ मुड़ गया है जिसकी वजह से राजस्थान में दबाव का क्षेत्र बन गया है। मौसम विभाग की माने तो आज और कल यानी 19 और 20 मई को इसका असर उत्तर भारत के मौसम पर देखने को मिलेगा।

दिल्ली और आसपास के इन इलाकों में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूरी दिल्ली, NCR(बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा) पानीपत, गन्नौर, सोनीपत, गोहाना और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।

अगले दो दिनों तक जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम यूपी, उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर कहीं छिटपुट तो कहीं अत्यधिक बारिश और पंजाब, पूर्वी यूपी और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मंगलवार को ही बताया था कि ‘ताउते’ चक्रवात के और कमजोर पड़ने के साथ अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है।

एमपी के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देखें किन-किन जिलों पर अगले कुछ घंटे हैं भारी
राजस्थान के 7 जिलों में बारिश
मौसम विभाग ने अरब सागर से उठे चक्रवात ‘ताउते’ के मंगलवार देर रात तक राजस्थान में प्रवेश करने पर 7 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने जालौर, सिरोही, उदयपुर, पाली, डूंगरपुर, चित्तोडगढ और राजसमंद जिलो में बुधवार को भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है। जयपुर मौसम केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया था कि चक्रवात मंगलवार देर रात राजस्थान में प्रवेश करेगा।

Weather-Update

यह भी पढ़ें: भारत की राजनीति के राजनीतिज्ञ प्रशांत किशोर जैसा और कौन है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link