Delhi AIIMS: एम्स में 300 रुपए तक की जांच फ्री, हजारों मरीजों को होगा फायदा

90

Delhi AIIMS: एम्स में 300 रुपए तक की जांच फ्री, हजारों मरीजों को होगा फायदा

नई दिल्लीः आम मरीजों के लिए एम्स में इलाज कराना और सस्ता हो गया है। एम्स में 300 रुपए तक की जांच अब फ्री कर दी गई है। गुरुवार को इसे लेकर एम्स की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। लंबे समय से एम्स में यह मांग उठ रही थी, इसे लेकर एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने एक कमेटी का गठन भी किया था। पहले 500 रुपए तक यूजर चार्ज में छूट की बात कही जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने 300 रुपए तक यूजर चार्ज फ्री करने का फैसला किया है।

इस फैसले के बाद एम्स में लगभग हर प्रकार की छोटी मोटी जांच फ्री हो गई है। 300 रुपए तक में एम्स के अंदर सीबीसी, ब्लड प्रोफाइल, लिपिड प्रोफाइल, थायराइड, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, किडनी और लिवर फंक्शन जैसी ब्लड जांच फ्री हो जाएगी। वहीं, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी इन्वेस्टिगेशन भी मुफ्त में की जाएगी। एम्स में वर्तमान में अल्ट्रासाउंड जैसी जांच मात्र 250 रुपए में होती है। अब यह भी फ्री में होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से छूट दिए जाने से आम गरीब मरीजों का एम्स में इलाज कराना और आसान हो जाएगा। पिछले कुछ दिनों से एम्स में इलाज को और बेहतर करने के लिए लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। पहले ही जांच का समय बढ़ाकर शाम 6:30 बजे तक कर दिया गया है। इसी कड़ी में अब सरकार ने 300 रुपए तक की जांच भी फ्री कर दी है।
रस्‍सी से बांधकर मरीज का इलाज, घायल बच्चे को उल्‍टे पांव लौटाया…नोएडा के सरकारी अस्‍पतालों का हाल जान लीजिए
दरअसल, पिछले कई सालों से यह मांग उठाई जा रही थी। मरीजों को छोटी मोटी जांच के लिए पैसा जमा करना होता था। पैसे जमा करने के लिए लंबी लाइन लगती थी। मरीज ओपीडी में दिखाते थे, फिर जांच के लिए फॉर्म लेकर लाइन में लगते थे, पैसे जमा कराते थे, फिर जांच की डेट मिलती थी। साधारण ओपीडी के मरीजों को इलाज में दो से तीन बार एम्स आना पड़ता था। इसी को ध्यान में रखते हुए यह मांग की जा रही थी कि 500 रुपए तक की जांच फ्री कर दी जाए। लेकिन फ्री करने के बाद बजट का जो दबाव आएगा, उस पर चर्चा होने लगी। एम्स के एक्सपर्ट ने सुझाव दिया कि प्राइवेट वॉर्ड का चार्ज बढ़ाकर आम मरीजों के लिए 500 तक की जांच फ्री कर दी जाए।

navbharat times -Organ Donation: संदीप के अंगदान से 4 लोगों को मिली नई जिंदगी, एम्स में हुआ हार्ट, लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट
गुरुवार को एम्स प्रशासन ने दोनों फैसले लिए। पहले प्राइवेट वॉर्ड का चार्ज बढ़ा दिया। डीलक्स रूम में इसे डबल कर दिया। वहीं, साथ में 500 की बजाए 300 तक की जांच फ्री कर दी गई। सूत्रों का कहना है कि प्राइवेट वॉर्ड के चार्ज बढ़ने से आम मरीजों पर कोई असर नहीं होगा। लेकिन 300 रुपए तक की जांच फ्री करने से हजारों मरीजों को रोजाना फायदा होगा। मरीज का पैसा नहीं लगेगा, उनका समय बचेगा और जल्दी इलाज होगा। औसतन एम्स में रोज 10 से 12 हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link