Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में आज घटे कोरोना मामले मगर संक्रमण दर बढ़कर 25 फीसदी हुई

77


Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में आज घटे कोरोना मामले मगर संक्रमण दर बढ़कर 25 फीसदी हुई

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के मामलों में कमी आई है। हालांकि इसके पीछे जांच में कमी भी हो सकती है। दिल्ली में आज दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से 17 मरीजों की मौत हुई है और 19,166 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण दर बढ़कर 25 फीसदी हुई। इसके एक दिन पहले दिल्ली में 22 हजार से ज्यादा नए मामले आए थे।

दिल्ली के एलजी ने आज डीडीएमए, सीएम केजरीवाल, एम्स डायरेक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में दिल्ली में कोरोना हालात पर चर्चा हुई। जिसके बाद बार और रेस्तरां को बंद करने का फैसला किया है। अब रेस्तरां में केवल खाने की डिलीवरी हो सकती है। दिल्ली में पांच से नौ जनवरी तक कोविड-19 के 46 मरीजों की मौत हुई है जिनमें 34 को कैंसर, हृदयरोग एवं यकृत रोग जैसे रोग थे। सरकार ने यह आंकड़ा जारी किया। उन 46 में से 11 को कोरोना वायरस के विरूद्ध टीका लगा हुआ था।

Jharkhand Corona Update : झारखंड में कोरोना की तेज ‘रफ्तार’, अकेले रांची में मिले 1143 पॉजिटिव, जानिए अपने जिले का हाल
आंकड़ों के अनुसार 46 में से 25 मरीज 60 साल से अधिक उम्र के थे तथा 14 की उम्र 41 औ 60 वर्ष के बीच थी। पांच मरीज 21-40 साल उम्रवर्ग के थे । जान गंवाने वाले एक -एक मरीज की उम्र 15 साल तक और 16-20 साल के उम्रवर्ग में थी । एक अधिकारी के मुताबिक 32 मरीज आईसीयू में भर्ती कराये गये थे और वे ज्यादातर वैसे लोग थे जिन्हें सांस की गंभीर बीमारी, कैंसर, हृदयरोग आदि जैसी अन्य बीमारियां थीं।

navbharat times -Omicron Corona Cases Delhi: दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 20 हजार से ज्यादा केस, 7 मौतें
उनके अनुसार 21 ऐसे रोगी थे जिन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्याएं थीं और भर्ती कराने के बाद जांच में कोविड संक्रमित पाये गये। सैंतीस मरीज ऑक्सीजन संतृप्तता स्तर 94 फीसद के नीचे जाने के बाद अस्ताल ले जाये गये थे। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 12 मरीज अस्पताल में भर्ती कराये जाने के दिन ही जान गंवा बैठे जबकि 11 मरीज की जान एक दिन के अंदर चली गयी। एक अधिकारी ने बताया कि जिन मरीजों की भर्ती के ही दिन या एकदिन के अंदर जान चली गयी, उनमें हृदयाघात एवं फेफडों और हृदय के बीच रक्त को लाने- ले जाने वाली धमनियों के अवरूद्ध हो जाने के मुख्य कारण थे।

navbharat times -Coronavirus India : देश में ओमीक्रोन से पहली मौत; कोरोना के केस पिछले 24 घंटे में 70 हजार के पार पहुंचे
उनके अनुसार 14 मरीजों की तीन से सात दिनों के अंदर मौत हो गयी जबकि तीन की अस्पताल में भर्ती के एक हफ्ते बाद जान चली गयी। रविवार को दिल्ली में कोविड से 17 लोगों की जान गयी जो पिछले साल 13 जून के बाद से एकदिन में सर्वाधिक मौत है। राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अबतक कोविड-19 के 53 मरीजों की मौत हो गयी है। पिछले साल अगस्त से दिसंबर तक 54 कोविड-19 मरीजों ने जान गंवायी थी।

Woman receives a booster dose of a COVID-19 vaccine Covaxin in New Delhi



Source link