Delhi Earthquake: क्‍या दिल्‍ली में सुबह-सुबह भूकंप आया? झटके तो सिर्फ मेट्रो को ही महसूस हुए

267

Delhi Earthquake: क्‍या दिल्‍ली में सुबह-सुबह भूकंप आया? झटके तो सिर्फ मेट्रो को ही महसूस हुए

हाइलाइट्स

  • दिल्‍ली में सुबह-सुबह आया भूकंप, DMRC का दावा
  • सुबह 6.42 पर भूकंप के हल्‍के झटके लगे: दिल्‍ली मेट्रो
  • लोगों को नहीं हुआ एहसास, कई ने ट्वीट कर हैरानी जताई
  • केंद्र सरकार की वेबसाइट पर भी नहीं हैं भूकंप की डीटेल्‍स

नई दिल्‍ली
क्‍या दिल्‍ली-एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप आया था? यह सवाल इसलिए पूछा जा रहा है क्‍योंकि दिल्‍ली मेट्रो ने ऐसा ही दावा क‍िया। दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोमवार सुबह कहा कि 6.42 बजे भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए गए। मगर इस भूकंप को लेकर नैशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी ने कोई जानकारी नहीं दी। अमूमन छोटे से छोटे भूकंप का ब्‍योरा भी पृथ्‍वी मंत्रालय के तहत आने वाले इस विभाग की वेबसाइट पर मिल जाता है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने हैरानी जताई कि उन्‍हें तो कुछ महसूस ही नहीं हुआ।

DMRC ने क्‍या कहा?
आज सुबह 8.07 बजे एक ट्वीट में DMRC ने भूकंप के झटकों की जानकारी दी। इसमें कहा गया कि सुबह करीब 6.42 बजे हल्‍के झटके महसूस किए गए। नियमानुसार, ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी गई और उन्‍हें अगले प्‍लेटफॉर्म पर रोक दिया गया। हालांकि कुछ देर बाद सेवाएं बहाल हो गईं।


NCS ने नहीं दी किसी भूकंप की जानकारी
नैशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी की वेबसाइट पर भूकंप का अलग सेक्‍शन है। वहां पर भारत और उसके आसपास आए हर भूकंप की जानकारी दी जाती है। NCS ना सिर्फ भूकंप के आने का समय और जगह बताता है, बल्कि उसकी गहराई, तीव्रता और प्रभाव क्षेत्र का ब्‍योरा भी देता है। मगर दिल्‍ली में सोमवार सुबह आए भूकंप की जानकारी NCS की वेबसाइट पर नहीं है। हां, सुबह 5 बजे हैदराबाद में जो भूकंप आया, उसका डेटा वेबसाइट पर मौजूद है।

किसी को महसूस नहीं हुआ!
दिल्‍ली में सुबह कोई भूकंप अगर आया भी तो लोगों को महसूस नहीं हुआ। एक-दो यूजर्स ने लिखा कि उन्‍हें पता नहीं चला कि भूकंप आया था। कुछ लोगों ने तो DMRC को सुनाना शुरू कर दिया कि इतनी देर से जानकारी दी जा रही है। एक यूजर ने दिल्‍ली और केंद्र सरकार को टैग करते हुए लिखा कि नंदा ब्‍लौक की कई इमारतों के भूकंप में ढह जाने का खतरा है।

दिल्‍ली मेट्रो में उमड़ पड़ी भीड़
अनलॉक के तहत आज से दिल्‍ली मेट्रो में 100% सीटिंग कैपेसिटी की शुरुआत हुई। पहले दिन भारी भीड़ देखने को मिली। कई स्‍टेशन पर लंबी कतारें लगी हैं। नई गाइडलाइंस के बाद अब एक कोच में सिर्फ 50 यात्री सफर करेंगे।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link