Delhi Lockdown News: दिल्ली में अभी खत्म नहीं होंगी पाबंदियां, स्वास्थ्य मंत्री बोले- अभी इतने भी कम नहीं हुए मामले

62

Delhi Lockdown News: दिल्ली में अभी खत्म नहीं होंगी पाबंदियां, स्वास्थ्य मंत्री बोले- अभी इतने भी कम नहीं हुए मामले

नयी दिल्ली
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि शहर में कोविड संक्रमण दर अभी इतनी कम नहीं हुई है कि पाबंदियां हटाई जा सकें। मंत्री ने कहा कि सरकार अभी तीन-चार दिन तक हालात पर नजर रखेगी। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण पर रोक लगाने के लिए पाबंदियां लगाई हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि शहर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के करीब 13,000 नए संक्रमित मिले और कोरोना वायरस संक्रमण की दर (पॉजिटिविटी रेट) अभी 22.5 प्रतिशत है।

तीन-चार दिन तक हालात की समीक्षा करेंगे
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से दुकान खोलने की सम-विषम व्यवस्था को लेकर व्यापारियों के विरोध के बारे में पूछने पर जैन ने कहा, ‘दिल्ली में कोविड संक्रमण दर 30 प्रतिशत से कम होकर 22.5 प्रतिशत रह गई है, लेकिन यह इतनी कम नहीं है कि सभी प्रतिबंधों को अचानक वापस ले लिया जाए। संक्रमण दर को इसका आधा होना चाहिए। हम अभी तीन-चार दिन तक हालात की समीक्षा करेंगे। ’

Omicron Corona Cases India: दिल्ली में जनवरी तो देश में फरवरी के आखिर तक समाप्त हो जाएगा कोरोना, IIT कानपुर के प्रोफेसर का दावा
लगातार घटते जा रहे है कोरोना केस
दिल्ली में पिछले बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 28,867 नये मामले दर्ज किए गए थे, जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में नए कोविड संक्रमितों के मिलने की सर्वाधिक संख्या है। लेकिन कोविड के नये मरीजों की संख्या शुक्रवार को घटकर 24,383, शनिवार को 18,286, सोमवार को 12,527 और बृहस्पतिवार को 11,684 दर्ज की गई। दिल्ली में संक्रमण दर शनिवार को 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक की सर्वोच्च दर है। मंत्री ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या में एक सप्ताह से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

navbharat times -Delhi Corona Update : दिल्ली में आज फिर घटे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में 12 हजार 527 मामले, पॉजिटिविटी रेट 27.99%
दिल्ली में अभी रोजाना 50 से 60 हजार कोरोना वायरस जांच
मंत्री ने कहा, ‘हमने 37,000 कोविड बिस्तर तैयार किए हैं, जिसमें से 15,600 बिस्तर जारी कर दिए गए हैं, केवल 17 प्रतिशत बिस्तर अभी भरे हैं, इसलिए हम अभी और अधिक बिस्तर नहीं जारी कर रहे हैं। ’ मंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि दिल्ली में महामारी चरम पर पहुंचने के बाद अब गिरावट की ओर है। मंत्री ने बताया कि दिल्ली में अभी रोजाना 50 से 60 हजार कोरोना वायरस जांच की जा रही है। जैन ने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन कोरोना वायरस जांच की संख्या देश के अन्य भागों में प्रतिदिन की जा रही कोविड जांच की संख्या से तीन गुना है।

Virus Outbreak Germany.

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link