Delhi Protest:कपिल मिश्रा ने ट्विट कर फिर किया जंतर मंतर आने का आग्रह

417
kapil mishra
kapil mishra

कपिल मिश्रा ने ट्विट कर फिर जंतर मंतर आने का आग्रह किया. दिल्ली हिंसा 39 लोगों की मौत हो चुकी है तथा काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं. प्रशासन ने सख्ती दिखाई तब जाकर हिंसा शांत हुई है. लेकिन इसी बीच कपिल मिश्रा ने ट्विट कर कहा है कि ” दोस्तों , कल शनिवार 29 फरवरी , सुबह 10:30 बजे , जंतर मंतर , आप सब जरूर आना , सच बोलना जरूरी हैं”.

imgpsh fullsize anim 9 8 -


प्रशासन के लिए एक बार फिर से परेशानी हो सकती है, क्योंकि माहौल पहले से बहुत खराब चल रहा है. इससे पहले हम आपको बता दे. इससे पहले भी हिंसा भड़काने के आरोप कपिल मिश्रा पर लग रहे है. हिंसा होने से पहले कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर अपना विडियो शेयर किया था. जिसमें वो ये कहते हुए नजर आ रहे थे कि अमेरिका के राष्ट्रपति अभी भारत यात्रा पर हैं. तब तक का समय हम प्रशासन को दे रहे हैं. अगर उसके बाद भी CAA का विरोध करने वालों ने यदि रास्ता नहीं खोला तो हमें भी सड़कों पर आना पड़ेगा. इसके आगे उन्होंने कहा कि इसके बाद हमें मत समझाना. उसके बाद से ही दिल्ली में हिंसा की शुरूआत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: Latest: Ajit Doval ने Interview में बताया – धर्म क्यों बदला था ?


अब उनका नया ट्विट आया है जिसमें वो जंतर मंतर पर लोगों से इक्कठा होने की अपील कर रहें है. प्रशासन के शांति व्यवस्था बनाना एक बड़ी चुनौती होगी. हिंसा से दिल्ली में काफी नुकसान हो चुका है. ऐसे माहौल में लोगों को इक्कठा करने का आग्रह करना शायद सही ना हो. ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
दिल्ली की जनता से अनुरोध है कि नेताओं की बातों में ना आए तथा आपसी भाईचारा बनाए रखें.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.