Dengue: डेंगू से चार दिन में दो सगे भाइयों की मौत, अब तक चार मौतें | dengue killed 4 youths in 1 month in sant hirdaram nagar | Patrika News

162
Dengue: डेंगू से चार दिन में दो सगे भाइयों की मौत, अब तक चार मौतें | dengue killed 4 youths in 1 month in sant hirdaram nagar | Patrika News

Dengue: डेंगू से चार दिन में दो सगे भाइयों की मौत, अब तक चार मौतें | dengue killed 4 youths in 1 month in sant hirdaram nagar | Patrika News

राजधानी के उपनगर बैरागढ़ (संतहिरदाराम नगर) में लगातार डेंगू बढ़ रहा है। गंदगी और पानी जमा होने से डेंगू और मलेरिया के मच्छर पनप रहे हैं। आलम यह है कि बड़ी सख्या में लोग बीमार हो रहे हैं। ताजा मामला वन ट्री हिल्स निवासी राजपूत परिवार में चार दिनों में दूसरी गमी हो गई। बीती रात 18 साल के तरुण राजपूत ने भी दम तोड़ दिया। उन्हें भी डेंगू हुआ था। इनसे चार दिन पहले इन्हीं के सगे भाई राजीव राजपूत की भी मौत डेंगू से हो गई थी। 18 साल के तरुण का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। लगातार मौत से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि नगर निगम संत हिरदाराम नगर (sant hirdaram nagar) में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दे पा रहा है। क्योंकि वो राजस्व वसूली में व्यस्त है। इसके अलावा भोपाल में डेंगू और मलेरिया की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जा रहे हैं। डेंगू से लगातार मौतों के कारण राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है।

50 से अधिक वार्डों में डेंगू

तीन सप्ताह पहले भी राजधानी भोपाल के 50 वार्डों में डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई थी। उस समय आंकड़ा 395 से अधिक हो गया था। इसके बाद यह आंकड़ा लगातार ऊपर नीचे हो रहा है। एक ही स्थान पर 20 से अधिक डेंगू के मरीज मिलने पर हॉट स्पॉट भी बन सकता है। हालांकि पांच से अधिक मरीजों वाले इलाके को भी हॉट स्पॉट माना जा रहा है।

यह रखें सावधानी

– कार्यालय परिसर में और आस-पास पूर्ण साफ-सफाई रखें।
– कचरे का उचित निष्पादन किया जाना चाहिए।
– कूलर, पानी की टंकी, बर्तनों और गमले में भरे पानी को नियमित तौर पर साफ करें।
– ऐसा कचरा जिसमें पानी एकत्रित हो, उसे तत्काल साफ कराएं।
– परिसर में भरे पानी की निकासी की व्यवस्था या मिट्टी का तेल या जले ऑइल का छिड़काव करें।
– खिड़की पर जाली या मच्छर रोधी क्वाइल, टिकिया का उपयोग।

Dengue Cases: कोरोना की तरह डेंगू ने भी बदला ट्रेंड, इसलिए नवंबर में भी बढ़ रहे मरीज
https://www.patrika.com/bhopal-news/dengue-fever-positive-cases-increase-in-bhopal-7863437/

सावधान रहें, भोपाल में डेंगू का आंकड़ा 400 पार, हर दिन 10 से अधिक नए मरीज मिल रहे
https://www.patrika.com/bhopal-news/dengue-cases-increased-in-bhopal-7850185/

बढ़ते डेंगू को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासन, जमीन या खाली प्लॉट पर पानी भरा मिला तो लगेगा भारी जुर्माना
https://www.patrika.com/bhopal-news/administration-alerted-on-increasing-dengue-fine-will-imposed-7867985/



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News