राजधानी के आठ इंटर कॉलेजों की समाप्त होगी मान्यता

179

राजधानी के आठ इंटर कॉलेजों की मान्यता को समाप्त करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह की ओर से नोटिस जारी किया गया है। इन कॉलेजों पर आरोप है कि प्रदेश भर में चल रहे रूबैला टीकाकरण अभियान में कॉलेजों की ओर से कोई सहयोग नहीं किया गया। डीआईओएस ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग न करने पर नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण न कराने पर निजी स्कूलों की मान्यता रद की जाएगी। साथ ही सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई होगी। बुधवार को लालबाग गल्र्स इंटर कॉलेज, इमा थामसन स्कूल समेत 8 और कॉलेज सामने आए है। जहां पढऩे वाले बच्चों को रुबैला टीकाकरण नहीं हुआ है।

शहर के स्कूलों में रुबैला टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है

सरकार के निर्देश पर स्वास्थय विभाग के सहयोग से शहर के स्कूलों में रुबैला टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में बहुत स्कूल ऐसे सामने आए है जिन्होंने टीकाकरण कराने से इंकार कर दिया है। इन कॉलेजों के खिलाफ  डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बुधवार को मान्यता प्रत्याहरण का नोटिस जारी किया है। इसमें कॉलेजों से कहा गया है कि एमआर टीकाकरण जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में अवरोध उत्पन्न करने पर क्यों न स्कूल की मान्यता समाप्त कर दी जाए। इन स्कूलों को भेजी गई नोटिसलालबाग गल्र्स कॉलेजए अलीम किड्स अकैडमी.

Eight Intermediate Colleges recognition will end 1 news4social -

राजाजीपुरमए न्यू सरोज पब्लिक स्कूलए इमा थॉमसन स्कूल लालबाग, सेंट जेम्स मिशन स्कूल.सी ब्लॉक राजाजीपुरम, एलआरएसएसटी इंटर कॉलेज बंथरा, जेके पब्लिक स्कूल, प्री डे एंड केयर स्कूल। मान्यता समाप्त करने के लिए पत्र जारी किया गया है। इससे पहले मंगलवार को  जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को रुबैला टीकाकरण अभियान में सहयोग न करने वाले 53 कॉलेजों को नोटिस जारी किया गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी नोटिस में कॉलेजों को जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।