कास्टिंग काउच: एकता कपूर ने कहा इस सिक्के का दूसरा पहलू भी है

645

भारतीय मनोरंजन जगत की जानी-मानी शख्सियत एकता कपूर ने कास्टिंग काउच पर बहुत बड़ा और बहुत ही चौकाने वाला खुलासा किया है. एकता कपूर ना सिर्फ इंडियन टेलिविजन बल्कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की भी नाम्च्गीन हस्ती हैं, जिस वजह से उनके बयान पर ज़्यादा चर्चा हो रही है. एकता कपूर ने कुबूल किया कि इंडस्ट्री में बहुत से प्रोड्यूसर्स हैं जो काम देने के नाम पर यौन शोषण करते हैं लेकिन ऐसे एक्टर्स की भी कमी नहीं है जो काम पाने के लिए प्रोड्यूसर्स के साथ सेक्शुअल रिलेशनशिप बनाते हैं.

काम देने वाला ही नही लेने वाला भी गुनहगार

एकता कपूर का ये बयान हार्वे वेइंस्टीन के यौन शोषण मामलों पर पूछे सवाल के बाद आया है. बता दें कि हॉलीवुड फिल्म निर्माता वाइंस्टीन पर कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है. इसे लेकर दुनियाभर में पिछले साल बाकायदा #Metoo कैंपेन भी चला था. हाल ही में एक इवेंट में पहुंचीं एकता कपूर ने कहा, ‘इंडस्ट्री में कई ऐसे निर्माता हैं जो अपनी पोज़िशन का गलत इस्तेमाल कर अभिनेताओं का यौन शोषण करते हैं. हालांकि, कई ऐसे ऐक्टर्स भी हैं जो काम के लिए अपनी सेक्शुअलिटी का इस्तेमाल करते हैं. कहानी के दो पहलू होते हैं लेकिन लोग अक्सर दूसरे पहलू पर बात नहीं करना चाहते हैं.’

Intimate scene -

एकता कपूर ने ये भी कहा, ‘इस इंडस्ट्री में दो तरह के लोग हैं. हमेशा से यह माना जाता रहा है कि पावरफुल इंसान ही छोटे और उभरते एक्टर का फायदा उठाता है लेकिन यह सच नहीं है. कई बार लोग काम के लिए अपना सेक्शुअली यूज करवाते हैं लेकिन एक निर्माता अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को हमेशा अलग रखता है.’

जीतेंद्र पर यौन शोषण के आरोप

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले हिमाचल प्रदेश की शिमला पुलिस ने एकता कपूर के पिता और जाने माने ऐक्टर जितेंद्र के खिलाफ सेक्शुअल हरासमेंट को लेकर मिली शिकायत के बाद केस दर्ज किया था. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि 1971 में एक होटल के रूम में उनके साथ जितेंद्र ने गलत हरकत की थी. हालांकि, जितेंद्र की तरफ से इन आरोपों को बेबुनियाद बताया गया.