ENG vs WI T20 World Cup Highlights: आदिल रशीद की फिरकी में फंसे कैरेबियाई धुरंधर, इंग्लैंड ने विंडीज को 6 विकेट से हराया

74


ENG vs WI T20 World Cup Highlights: आदिल रशीद की फिरकी में फंसे कैरेबियाई धुरंधर, इंग्लैंड ने विंडीज को 6 विकेट से हराया

हाइलाइट्स

  • वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप का बनाया तीसरा न्यूनतम स्कोर
  • इंग्लैंड की ओर से रशीद ने 2 रन देकर चार विकेट चटकाए
  • विंडीज की पूरी टीम महज 55 रन पर ढेर हो गई

दुबई
स्पिनर मोईन अली और आदिल रशीद के बुने फिरकी के जाल में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज फंस गए। इंग्लैंड ने मौजूदा चैंपियन विंडीज टीम को टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के पहले मैच में छह विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है।

यह मुकाबला वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों और इंग्लैंड के गेंदबाजों के बीच बताया जा रहा था लेकिन दुनिया भर में टी20 लीगों में धूम मचाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाजों ने निराश किया। पूरी टीम 15 ओवर के भीतर 55 रन पर सिमट गई।

आदिल बहुत है मुश्किल: सिर्फ 2 रन देकर चार विकेट चटकाए, World T20 का नया रेकॉर्ड
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवाते चले गए। वे क्रिकेट का यह मूलभूत सिद्धांत भूल गए कि जब चौके छक्के लगाने मुश्किल हों तो स्ट्राइक रोटेट करना जरूरी है।

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने काफी अनुशासित प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज की टीम अपने दूसरे न्यूनतम टी20 स्कोर पर आउट हो गई। उसका न्यूनतम टी20 स्कोर 45 रन है जो 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ ही बना था।

टी20 विश्व कप में यह तीसरा न्यूनतम स्कोर है
टी20 विश्व कप में यह 39 और 44 (दोनों नीदरलैंड) के बाद तीसरा न्यूनतम स्कोर है। जवाब में इंग्लैंड ने 8 . 2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया लेकिन चार विकेट गंवा दिए। जैसन रॉय (11), जॉनी बेयरस्टॉ (9) , मोईन अली (तीन) और लियाम लिविंगस्टोन (एक) सस्ते में आउट हो गए।

navbharat times -IND vs PAK Live Streaming Details: भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर, जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट
जोस बटलर 24 रन पर नाबाद लौटे
वेस्टइंडीज के लिए बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने 24 रन देकर दो विकेट लिए। जोस बटलर (नाबाद 24) और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद सात) ने इंग्लैंड को जीत तक पहुंचाया। टूर्नामेंट के आखिरी चरण में नेट रनरेट पर बात जाने पर इस तरह की जीत काफी मायने रखती है।

आदिल रशीद ने 2 दर देकर 4 विकेट चटकाए

इससे पहले रशीद ने 14 गेंद में सिर्फ दो रन देकर मध्यक्रम और निचले क्रम के विकेट लिये । इससे पहले मोईन ने टाॉस जीतकर गेंदबाजी के कप्तान मोर्गन के फैसले को सही साबित कर दिखाया । उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 17 रन दिये ।

सिर्फ गेल दहाई का आंकड़ा छू सके
वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ क्रिस गेल (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। लेंडल सिमंस और शिमरोन हेटमायेर ने हाथ खोलने की कोशिश की लेकिन मोईन ने दोनों को पवेलियन भेजा। दूसरे छोर से क्रिस वोक्स ने किफायती स्पैल डालकर एविन लुईस (छह) को आउट किया। टाइमल मिल्स ने गेल को पवेलियन लौटाया।



Source link