गोवा में रनवे से फिसला मिग-29K विमान, पाइलट सुरक्षित निकला

370

भारतीय वायु सेना का एक विमान ‘मिग-29K’ गोवा एयरपोर्ट में रनवे पर आग लगने के बाद जलकर राख हो गया. उस समय विमान में मौजूद पायलट एक प्रशिक्षु पायलट था, वह किसी तरह अपनी जान बचाकर सही वक्त पर विमान से निकलने में कामयाब रहा. घटना के तुरंत बाद आपातकालीन टीम मौके पर पहुंच गई और विमान की आग बुझाने में मदद की.वायु सेना के प्रवक्ता के अनुसार, “विमान में आग लगने की वजह उसका रन ऑफ से फिसल जाना रहा”. यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई.

jet accident -
इस वजह से गोवा एयरपोर्ट की सभी सेवाएं 2 घंटे तक निलंबित रही. आपको बता दें कि डाबोलिम एयरपोर्ट, गोवा का एकमात्र एयरपोर्ट है और वहां आने और जाने वाली सभी कमर्शियल विमान की सेवाओं में इस घटना की वजह से 2 घंटे का विलम्ब हुआ. डाबोलिम का यह एयरपोर्ट आईएनएस हंसा द्वारा संचालित होता है. हवाईअड्डा नौसैन्य अड्डे के भीतर स्थित है

एक वायु सेना के अधिकारी ने बताया की, “चालक ने मौके पर चुस्ती दिखाई और सही समय पर विमान से निकलने में कामयाब रहे. अब हम विमान में लगी आग बुझाने का कार्य कर रहे हैं”. आपको बता दें कि ‘मिग-29K’ विमान, ‘आई एन एस विक्रमादित्य’ के साथ कार्यरत है और वहीँ से उड़ान भरता है. घटना के तुरंत बाद ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ (COI) को यह जिम्मा सौंपा गया है कि वह इस दुर्घटना का पीछे जुडी घटनाओं की पड़ताल करें.

यह पहला मिग-29K विमान है जो किसी प्रकार की दुर्घटना का शिकार हुआ है और इसलिए यह जांच का विषय बनता है की आखिर किन वजहों से यह रन-वे पर फिसल गया. घटना के बाद कोई अधिकारी इससे जुडी वजहों पर बात करने को तैयार नहीं था और अब इसकी जांच का जिम्मा COI को सौंप दिया गया है.
हालाँकि वहां मौजूद लोगों ने बताया की “विमान उड़ान भरने ही वाला था की वह रन-ऑफ पर फिसल गया और क्रैश हो गया, उसके तुरंत बाद उसमें आग की लपटें उड़ने लगी लेकिन प्रशिक्षु पायलट उसमे से निकल जाने में कामयाब रहा”.फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग गोवा एरिया पुनीत बहल ने घटना की पुष्टि की.