Fire Cracker Ban: बैन के बावजूद सोशल मीडिया पर खूब बिक रहे पटाखे, देखिए कैसे किया जा रहा है नए-नए तरीकों का इस्तेमाल

126
Fire Cracker Ban: बैन के बावजूद सोशल मीडिया पर खूब बिक रहे पटाखे, देखिए कैसे किया जा रहा है नए-नए तरीकों का इस्तेमाल

Fire Cracker Ban: बैन के बावजूद सोशल मीडिया पर खूब बिक रहे पटाखे, देखिए कैसे किया जा रहा है नए-नए तरीकों का इस्तेमाल

नई दिल्लीः दिवाली करीब है और इस साल भी प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने पटाखों की बिक्री, खरीद और जलाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। इस तरह के प्रतिबंध हालांकि पिछले साल भी थे, लेकिन हर दिवाली पर बैन के बावजूद खूब पटाखे जलते हैं। ऐसा कैसे होता है? इस सवाल का जवाब लेने के लिए हमने पड़ताल की और जाना कि बाजारों में चोरी-छुपे पटाखे खूब बिक रहे हैं। सोशल मीडिया से ग्राहक लाए जा रहे हैं।

इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप पर स्टोरी लगाकर बेच रहे पटाखे
पटाखों की बिक्री का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। पटाखा कारोबारी दुकानों पर पटाखे न बेचकर फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप आदि प्लैटफॉर्म पर बिक्री कर रहे हैं। स्टोरी लगाकर पटाखों की जानकारी दी जा रही है। कॉन्टैक्ट मिलने पर किसी खास जगह बुलाकर पटाखे बेचे जाते हैं। एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि किसी को दिवाली या अन्य कार्यक्रम के लिए उचित दाम पर पटाखे चाहिएं, तो डायरेक्ट मैसेज करके संपर्क कर सकता है। हमने स्टोरी लगाने वाले से संपर्क कर पटाखों के रेट के बारे में पूछा तो जवाब में एक नंबर वॉट्सऐप किया गया और कहा गया कि जो पटाखे चाहिए, इस नंबर पर लिख दो। हमने बताए गए नंबर पर पटाखों की लिस्ट भेजी तो जवाब में फुलझड़ी के एक डिब्बे की कीमत 90 रुपये, अनार की कीमत 210 रुपये और हरे सूतली बम की कीमत 180 रुपये बताई गई।

रिपोर्टर: पटाखे मिलेंगे कहां?
विक्रेता: पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के पास या करोल बाग से।

रिपोर्टर: क्या आपकी कोई दुकान है?
विक्रेता: नहीं बैन के कारण दुकान पर पटाखे नहीं बेच रहे, घर के पास से दे दिए जाएंगे।

इस बातचीत के 2 दिन बाद हमने पूछा
रिपोर्टर: आज पटाखे मिल सकते हैं क्या?
विक्रेता: मिल तो जाएंगे लेकिन पीछे से अब पटाखों के रेट बढ़ गए हैं। फुलझड़ी के रेट 130 रुपये हो गए हैं, अनार के रेट 250 रुपये और सुतली बम के रेट 210 रुपये।

रिपोर्टर: हम कल पटाखे खरीदेंगे।
विक्रेता: आपको कुछ एडवांस देना होगा।

रिपोर्टर: हम एडवांस नहीं देंगे, लेकिन आपको लगता है कि हम कल पटाखे नहीं लेंगे तो हम आज रात पटाखे ले सकते हैं।
विक्रेता: ठीक है, पटाखे कल ले लेना।

अगले दिन हमने फोन करके पटाखे खरीदने के समय के बारे में पूछा तो बताया गया कि शाम 4 से 5 बजे के आसपास पटेल नगर मेट्रो स्टेशन या शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर पटाखे मिल जाएंगे। जब हम शाम को पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचे तो वहां ऊपर बताए गए रेट के हिसाब से कुछ पटाखे ऑफर किए गए। कहा गया कि किसी और को पटाखे चाहिए हों तो जल्दी बता देना, क्योंकि दिवाली नजदीक आएगी तो पटाखों के रेट बढ़ जाएंगे।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News