नवजोत सिंह सिद्धू को मिला इमरान ख़ान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता

166

पाकिस्तान में हाल ही में हुए प्रधानमंत्री के चुनावों में सबसे बड़ी प्रार्टी के नेता बने इमरान ख़ान नें अपने शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिहं सिद्धू को न्योता दिया हैं और नवजोत सिहं सिद्धू नें इमरान ख़ान का न्योता स्वीकार कर भी लिया हैं। उन्होंने कहा की यह मेरे लिए सम्मान की बात है और मुझे लगता है की भारत को इमरान ख़ान पर भरोसा करना चाहिए।

यब भी पढ़ें : इमरान खान ने लिए शिव का अवतार तो हर तरफ मच गयी ही हाहाकार

navjot singh sidhu invited to join pakistan imran khans swearing ceremony 1 news4social -

कपिल देव, गावस्कर, आमिर ख़ान को मिल सकता हैं न्योता

पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया में ख़बरें चल रहीं है की इमरान ख़ान अपने शपथ ग्रहण समारोह में कपिल देव, गावस्कर और आमिर ख़ान को भी न्योता दे सकते हैं। एक कार्यक्रम में आमिर ख़ान नें इमरान ख़ान से कहा था की अगर वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे तो वह उन्हें बधाई देने खुद पाकिस्तान आएंगें।

यब भी पढ़ें : फिर एक बार कानूनी पचड़े में पड़े स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू

राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे इमरान ख़ान

कहा जा रहा हैं की इमरान ख़ान शपथ ग्रहण के लिए किसी खुले मैदान के बजाए राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे। इमरान ख़ान की पाकिस्तान तहरीक ए-इंसाफ़ (पीटीआई)

हाल ही में हुए चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी हैं। इमरान ख़ान के 25 अगस्त को शपथ लेने की उम्मीद हैं।

दुसरी तरफ़ सबकी नज़रें इस बात पर टिकी हैं की क्या इमरान ख़ान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुलाएंगें की नहीं? इससे पहले नरेंद्र मोदी नें अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को न्योता दिया था और वो आए भी थे। नहीं पीटीआई चाहती हैं की इमरान ख़ान नरेंद्र मोदी को भी न्योता दे ताकि दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों को स्थापित किए जा सके।

यब भी पढ़ें :  नवजोत सिंह सिद्धू पर शिकंजा कसते हुए आयकर विभाग ने की कड़ी कार्यवाही