फ्रांस और बेल्जियम के बीच आज फीफा वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल

154

नई दिल्ली: आज फीफा वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल है. इस सेमीफाइनल में बेल्जियम की टीम सेंट पीटर्सबर्ग में फ्रांस से भिड़ेगी. अपने पिछले 32 साल के लंबे संघर्ष के बाद बेल्जियम अंतिम चार में पहुंचने में सफल रही है. पर इस दौरान फ्रांस जैसी टीम को हराना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है.

आपको बता दें कि फ्रांस को शुरुआत से खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रह है. फ्रांस पहली बार साल 1998 में विश्व कप जीती थी. वहीं अगर भारत के समयानुसार यह मैच करीब 11:30 बजे शुरू होगा. अब तक बेल्जियम ने फीफा विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सभी मैचों में जीत दर्ज की है. बेल्जियम के कप्तान एडन हेजार्ड ने पहले मुकाबले में पनामा को 3-0 से हराया था. इससे अगले मैचों में बेल्जियम को ज्यादा परेशानी नहीं हुई और ट्यूनिशिया को 5-2 एवं इंग्लैंड को 1-0 से हराकर टीम ने नॉकआउट में प्रवेश किया.

Football Semifinial match -

अब तक का विश्व कप में बेल्जियम का प्रदर्शन

प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान भी बेल्जियम ने जापान को कड़ी टक्कर दी. एक समय ऐसा आया था कि बेल्जियम शायद मैच अपने हाथों से गवा देगी पर बेल्जियम की टीम ने हार नही मानी और मैच में शानदार तरीके से वापसी कर 3-2 से जीत हासिल की. क्वार्टर फाइनल में उसका सामना पांच बार की विजेता ब्राजील से हुआ. शुरू से ब्राजील टीम में दवाब बनाते हुए बेल्जियम ने मैच को 2-1 से जीत कर अपने नाम कर लिया. इस खेल में रोमेलु लुकाकु ने इस टूनार्मेंट में अपने देश के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुल चार गोल किये है. इस विश्व कप में टीम का डिफेन्स भी काफी शानदार नजर आया है. गोलकीपर तिबाउट कोर्टुआ ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम के जीत में अहम योगदान दिया है.

Football craze -

यह भी पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप- पुर्तगाल और ईरान के बीच ड्रॉ से, पुर्तगाल को मिली प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह

शुरुआत से खिताब का प्रबल दावेदार फ्रांस का प्रदर्शन

वहीं दूसरी तरफ फ्रांस टीम की बात करें तो 1998 के बाद पहली बार खिताब जीतने को लेकर मैदान में उतरेगी. इस विश्व कप में फ्रांस की शुरुआत काफी धीमी रही थी, उसने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2-1, जबकि दूसरे मैच में पेरू को 1-0 से हराया था. फ्रांस को आज इस सेमी फाइनल तक पहुंचने में उनके सभी खिलाड़ियों का योगदान है. उनका टीम के सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए है. अब देखने की बात तो यह है कि इस बार दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन के बाद सेमीफाइनल में जीत किस टीम के हाथों लगाती है. इस मैच को लेकर दर्शकों में भी खूब उत्साह देखने को मिला है.

France -

यह भी पढ़ें: फीफा विश्व कप में ब्राजील का बेहतरीन प्रदर्शन, मुकाबले को सर्बिया से 2-0 से जीता