Gokul Milk Price Hike: अमूल और मदर डेयरी के बाद अब इस दूध की कीमत भी बढ़ी, जानिए क्या हो गया नया दाम

221


Gokul Milk Price Hike: अमूल और मदर डेयरी के बाद अब इस दूध की कीमत भी बढ़ी, जानिए क्या हो गया नया दाम

हाइलाइट्स:

  • अमूल और मदर डेयरी के दूध की कीमतें बढ़ने के बाद अब महाराष्ट्र में गोकुल दूध की कीमतें भी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई हैं।
  • गोकुल ने भैंस और गाय के दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं।
  • कोल्हापुर, सांगली और कोंकण में दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं।
  • अभी गोकुल का गाय का दूध 47 रुपये लीटर है, जो अब 49 रुपये का हो जाएगा।

मुंबई
Gokul Milk Price Hike: गोकुल दूध ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कोल्हापुर जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक यूनियन ने रविवार से महाराष्ट्र में दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि, यह मूल्यवद्धि कोल्हापुर, सांगली और कोंकण में लागू नहीं होगी। शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि गोकुल ने भैंस और गाय के दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। हालांकि, कोल्हापुर, सांगली और कोंकण में दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं।

अभी गोकुल का गाय का दूध 47 रुपये लीटर है। रविवार से इसका दाम 49 रुपये लीटर हो जाएगा। वहीं भैंस के दूध का दाम 58 से बढ़कर 60 रुपये लीटर हो जाएगा। यूनियन के प्रमुख सातेज पाटिल ने कहा कि भैंस के दूध की खरीद की लागत दो रुपये तथा गाय के दूध की लागत एक रुपये लीटर बढ़ी है जिसकी वजह से हमें भी दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। गोकुल प्रतिदिन राज्यभर से 12 लाख लीटर दूध की खरीद करती है।

मदर डेयरी ने भी बढ़ाई कीमत
मदर डेयरी ने 11 जुलाई 2021 से दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में अपने तरल दूध (Liquid Milk) की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई कीमतें सभी तरह के दूध के लिए लागू होंगी। दूध की कीमतों में आखिरी बार करीब डेढ़ साल साल पहले दिसंबर 2019 में बदलाव किया गया था। मदर डेयरी हर रोज दिल्ली एनसीआर में 30 लाख लीटर से भी ज्यादा दूध बेचती है।

जानिए कैसे कम पैसों में शुरू करें अमूल दूध का बिजनस, कोरोना काल में भी हुआ है जबरदस्त फायदा

अमूल कुछ दिन पहले ही बढ़ा चुका है दाम
अमूल ने भी 1 जुलाई से दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया था। अमूल ब्रैंड नाम के तहत दूध और डेयरी उत्पादों की मार्केटिंग करने वाले गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग के एमडी आर.एस. सोढ़ी ने कहा कि लगभग एक साल और सात महीने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। यह उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण जरूरी हो गई थी।

Business Idea: महज 50 हजार रुपये लगाकर शुरू करें 5 लाख की कमाई वाला ये बिजनस



Source link