Gopalganj By-election: मतदान से ठीक पहले महगठबंधन को झटका, जानिए क्या है पूरा मामला

131
Gopalganj By-election:  मतदान से ठीक पहले महगठबंधन को झटका, जानिए क्या है पूरा मामला

Gopalganj By-election: मतदान से ठीक पहले महगठबंधन को झटका, जानिए क्या है पूरा मामला

Gopalganj By-election: गोपालगंज उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। इस बीच जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह बीजेपी में शामिल हो गए। इसकी जानकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। राजनीतिक विश्लेषक चुनाव के ठीक पहले इस दलबदल को महागठबंधन के लिए तगड़ा झटका मान रहे है।

 

गोपालगंज: गोपालगंज उपचुनाव में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। गोपालगंज में जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सदानंद सिंह अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनके बीजेपी में शामिल होने से उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

वर्षाें तक पार्टी का नेतृत्व कर चुके है
जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सदानंद सिंह गोपालगंज में लंबे समय तक जिलाध्यक्ष पद पर रहते हुए पार्टी का नेतृत्व कर चुके है। इनका इलाके में वर्चस्व भी रहा है। ये कद्दावर नेता है। इनका कद कितना बड़ा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने खुद रविवार को सदानंद सिंह के बीजेपी में शामिल होने की सूचना दी।
navbharat times -Gopalganj Ground Report: क्या गोपालगंज उपचुनाव में सीधा मुकाबला होगा? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
पूर्व केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद पार्टी में शामिल हुए
पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि पूर्व जिला अध्यक्ष सदानंद सिंह अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने यह भी लिखा है कि सदानंद सिंह का गोपालगंज सदर प्रखंड के आसपास के इलाके में बड़ी पहुंच है और वे काफी चर्चित व्यक्ति हैं।

Gopalganj Upchunav: बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने किया नामांकन, संजय जयसवाल बोले- रिकॉर्ड मतों से होगी जीत

नीतीश कुमार से काफी घनिष्टता थी
बता दें कि सदानंद सिंह मुख्यमंत्री नीतीश के भी काफी करीबी थे। जिसकी वजह से ये पिछले कई वर्षाे से गोपालगंज जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। लेकिन वे कुछ दिनों से जदयू के कई कार्यक्रमों से बाहर थे। पिछले दिनों बीजेपी की प्रत्याशी कुसुम देवी के नामांकन के दिन सदानंद सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ जनसभा के दौरान मंच पर मौजूद थे।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News