Greater Noida: सैकड़ों लोग कोरोना जांच करवाने अस्पताल पहुंचे, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

117



.ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में कोरोना की जांच करवाने के लिए अस्पतालों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. अस्पताल परिसर में भीड़ सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ा रही है. इतनी बड़ी संख्या के चलते स्थानीय डाक्टर और प्रशासन भी परेशान है.

.जांच करवाने सैकड़ों लोग पहुंचे अस्पताल

ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे स्थित सरकारी अस्पताल में कोरोना जांच करवाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है. हालत ये है कि अस्पताल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दादरी कस्बे के सरकारी अस्पताल में एक साथ सैकड़ों  लोग अपनी जांच करवाने पहुंच गए. इस भीड़ की खबर प्रशासन तक पहुंचते ही वोलेंटियर के माध्यम से अस्पताल परिसर में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करवाने में जुट गये. इस पर वैक्सीन प्रभारी कपिल चौधरी का कहना है, कि दादरी में रोजाना 400 के करीब लोग कोरोना जांच करवाने पहुंच रहे हैं. हम दोनों टेस्ट एंटीजेन और आरटी-पीसीआर टेस्ट करवा रहे हैं. भीड़ ज्यादा होने कारण सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पा रही है. उसके लिए हम वोलेंटियर का सहारा ले रहे हैं. लोगो से मास्क और सोशल डिस्टनसिंग के लिए अपील कर रहे हैं. हमारे पास ऑक्सीजन की प्रयाप्त मात्रा में है.  इमरजेंसी, ओटी सहित लेबर रूम में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में हैं.

.व्यवस्था से नाराज

वहीं, टेस्ट करवाने आये लोगों का कहना है कि, भीड़ ज्यादा होने के कारण उनका टेस्ट जल्दी नहीं हो पा रहा है. अस्पताल परिसर में बैठने की सुविधा नहीं है. जिस कारण धूप में खड़ा होना पड़ रहा है. वहीं, टेस्ट करने वालों ने पीपीई किट नहीं पहना है, जिस कारण संक्रमण का डर ज्यादा है. अस्पताल प्रशासन को यहां सिस्टेमेटिक काम करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें.

.Lucknow: राजधानी में दम तोड़ रहे हैं सारे दावे, 9 दिन में कोरोना संक्रमण के 50 हजार केस