Guinness World Records: टूटा 10 साल पुराना वर्ल्ड रेकॉर्ड, 1,25,560 राखियों से बनाई ब्रेसलेट्स की सबसे लंबी चेन | Guinness World Records: Canada’s 10 Year Old Largest Bracelet Chain World Record Broke By Jaipur | News 4 Social

40
Guinness World Records: टूटा 10 साल पुराना वर्ल्ड रेकॉर्ड, 1,25,560 राखियों से बनाई ब्रेसलेट्स की सबसे लंबी चेन | Guinness World Records: Canada’s 10 Year Old Largest Bracelet Chain World Record Broke By Jaipur | News 4 Social

Guinness World Records: टूटा 10 साल पुराना वर्ल्ड रेकॉर्ड, 1,25,560 राखियों से बनाई ब्रेसलेट्स की सबसे लंबी चेन | Guinness World Records: Canada’s 10 Year Old Largest Bracelet Chain World Record Broke By Jaipur | News 4 Social

Guinness World Records: जाने-माने ऑनलाईन मल्टी-कैटेगरी गिफ्टिंग प्लेटफॉर्म आईजीपी ने इस रक्षाबंधन एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। प्लेटफॉर्म ने भारत के मैप पर राखियों से सबसे लम्बी ब्रेसलेट चेन बनाकर नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

इमरान शेख/पत्रिका
Guinness World Records: जाने-माने ऑनलाईन मल्टी-कैटेगरी गिफ्टिंग प्लेटफॉर्म आईजीपी ने इस रक्षाबंधन एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। प्लेटफॉर्म ने भारत के मैप पर राखियों से सबसे लम्बी ब्रेसलेट चेन बनाकर नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

इससे पहले कनाड़ा की एक कंपनी ने करीब 10 साल पहले 1,829.29 मीटर (6001 फीट 7.15 इंच) की सबसे लम्बी चेन का रिकॉर्ड बनाया गया था, जिसमें 19,953 ब्रेसलेट्स जोड़े गए थे। आईजीपी ने राखियों से 1,25,560 ब्रेसलेट्स को जोड़कर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया और बड़ी ही सावधानी से 1,46,486 फीट लम्बी चेन तैयार की है।

राखियों से बनी इस ऐतिहासिक ब्रेसलेट चेन के बीचों-बीच आईजीपी का लोगो और इसकी टेगलाईन है, जो सभी भारतीयों को एक दूसरे के साथ जोड़ने और उन्हें एकजुट करने की प्लेटफॉर्म की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आयोजन के बाद ये राखियां एचएचएसएस (हड़ौती हस्त शिल्प संस्थान) के सदस्यों तथा सीमा पर रक्षा करने वाले बहादुर जवानों को उपहार में दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में दुनिया की सबसे बड़ी शादी, गिनीज बुक में दर्ज, 5 लाख मेहमानों ने खाया चार लाख किलो खाना, ट्रैक्टर से परोसा, 8000 लोगों ने बनाया खाना

आईजीपी के सीईओ एवं संस्थापक तरूण जोशी ने ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, इस उपलब्धि से हम बेहद खुश हैं, हमने राखियों से सबसे लम्बी ब्रेसलेट चेन बनाकर नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। हमारी यह उपलब्धि सभी भारतीयों के बीच प्यार, सम्मान और एकजुटता को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें

Video Viral: चिल्लाती रही बोनट पर लटकी युवती, सनकी ड्राइवर ने बाजार में दौड़ाई कार

इस उपलब्धि का जश्न जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में एक भव्य समारोह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों, कारीगरों ने हिस्सा लिया, आईजीपी उन सभी लोगों के प्रति आभारी है जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया।कनाडा का 1829.29 मीटर की ब्रेसलेट चेन का रिकॉर्ड

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News